नुक्कड़ नाटक ग्रुप जनमानस को कर रहा जागरूक

WhatsApp Image 2022 07 01 at 1.16.46 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:57 PM
bookmark
नोएडा/नई दिल्ली। नशे की लत आज हमारे देश के युवाओं के भविष्य को खोखला कर रही है। नशे की गिरफ्त में आने वाला युवा वर्ग अपराध व गंभीर बीमारियों की चपेट में आकर बर्बाद हो रहा है। युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए एक सशक्त माध्यम बन गया है 'आवाज'। 'आवाज' द नुक्कड़ नाटक ग्रुप समाज को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराने तथा उन्हें जागरूक करने के काम में जुटी 'आवाज' की युवा टीम अब चेतना मंच समाचार-पत्र व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के जरिए आम जनमानस को जागरूक कर रहे हैं। 'आवाज' का नेतृत्व कर रहे प्रखर पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण आर्य ने बताया कि नशे के प्रति युवाओं व समाज को जागरूक करने का हमारा यह प्रयास काफी सफल साबित हो रहा है।   'मैं जिंदगी को नर्क बनाता चला गया।' 'नशे ही नशे में सब उड़ाता चला गया।' 'नशा-वशा सब छोड़ दो ये सब है बेकार।' जैसे गानों तथा नशा करने से होने वाले दुुष्परिणामों को नुक्कड़ नाटक के जरिए दर्शाकर नशा छोडऩे की अपील की जाती है। 'आवाज'  से जुड़े निखिल शुक्ला, श्रुति मिश्रा, सुधांशु पांडेय, मुकेश कुमार, सोनाली नौटियाल, साक्षी व सौम्या व अन्य युवा सदस्य नुक्कड़ नाटक में सशक्त भूमिका निभाते हुए नशे को छोडऩे के लिए लोगों से अपील करते हैं। प्रवीण के मुताबिक नशा हमारे समाज, परिवार व युवाओं के भविष्य को बर्बाद करता है।आवाज के नुक्कड़ नाटकों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुट रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Sidhu Moose wala पाक में हो रहे उप-चुनाव में सिद्धू मूसेवाला के फोटो का हो रहा जमकर प्रयोग

Musewala
Sidhu Moose wala
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:14 AM
bookmark

Sidhu Moose wala खबर, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से है, जहां पर भारत के दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला के फोटो को चुनावी पोस्टर में जमकर प्रयोग किया जा रहा है। पाकिस्तान में उप चुनाव हो रहे हैं और यहां पर पाकिस्तानी नेता इमरान खान की पार्टी प्रत्याशी द्वारा सिद्धू मुसेवाला के नाम और फोटो का जमकर प्रयोग कर रहे हैं।

Sidhu Moose wala in Pakistan

आपको बता दें कि भारत के मशहूर पंजाबी गायक दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का देहांत हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। सिद्धू मूसेवाला के फैंस इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। वहीं पुलिस उनके हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। सिद्धू मूसेवाला के फैन्स सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि उनके चाहने वाले पाकिस्तान में भी हैं, लिहाजा पाकिस्तान में होने जा रहे उपचुनाव में सिद्धू मूसेवाला के पोस्टर्स का इस्तेमाल वोटरों को लुभाने के लिए किया जा रहा है।

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' वोटरों को लुभाने के लिए अपने पोस्टर्स में सिद्धू मूसेवाला के फोटो का इस्तेमाल कर रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान में पीपी 217 सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं और इस सीट पर इमरान खान की पार्टी की तरफ से जैन कुरैशी चुनावी मैदान में हैं। ज़ैन कुरैशी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में सिद्धू मूसेवाला के एक मशहूर गाने 295 को उनके फोटो के साथ छापा गया है।

आपको बता दें कि ज़ैन कुरैशी पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीटीआई के डिप्टी चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी के बेटे हैं, जो इमरान खान के काफी करीबी माने जाते हैं। इमरान की पार्टी ने उन्हें जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। वो पिछले चुनाव में भी जीते थे, लेकिन जब इमरान खान की सरकार गिर गई, तो उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था।

नौटंकीबाज नूपुर शर्मा को SC ने फटकारा , कहा आपकी जुबान ने लगा दी है आग

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उप चुनाव में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर इस्तेमाल करने के बारे में ज़ैन कुरैशी से सवाल किया, तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने ये माना कि उन्हें उनके कुछ दोस्तों ने चुनावी पोस्टर्स में मूसेवाला की तस्वीर होने की बात बताई और उन्हें तस्वीरें भी भेजी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन, उन्होंने कहा कि, उन्हें नहीं पता कि ये तस्वीर पोस्टर पर किसने छपवाई है।

हालांकि, ज़ैन कुरैशी ने कहा कि जिसने भी ये पोस्टर छपवाई है वो उसका शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, क्योंकि ये पोस्टर काफी ज्यादा वायरल हो गया है और अभी तक ऐसा कोई भी फोटो वायरल नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि वो पता करने की कोशिश करेंगे, कि ये पोस्टर किसने और किस मकसद से छपवाई है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ज़ैन कुरैशी जिस चुनावी क्षेत्र से आते हैं, उन क्षेत्रों में भारतीय पंजाबी गायब काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं और ज़ैन कुरैशी को इसका लाभ हो सकता है। खासकर सिद्धू मूसेवाला को इस क्षेत्र में लोग काफी पसंद करते थे और उनकी मौत की खबर ने लोगों को गमगीन कर दिया था। इसीलिए इमरान खान की पार्टी ने मूसेवाला की लोकप्रियता का फायदा उठाने की कोशिश की है।

अगली खबर पढ़ें

नौटंकीबाज नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को SC (Supreme Court) ने फटकारा , कहा आपकी जुबान ने लगा दी है आग

Nupur sharma 1
Nupur Sharma News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:28 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court )ने आज पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी से जुड़े भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा (BJP Leader Nupur Sharma) मामले में सख्त नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने नूपुर के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि उसके बयान से देश उबल गया है। शीर्ष अदालत ने सवाल किया कि नूपुर को खतरा है या उनके बयान से देश खतरे में पड़ गया है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, हम उससे वाकिफ हैं। नूपुर ने जिसके खिलाफ टिप्पणी की उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन नूपुर के खिलाफ अब तक कुछ नहीं हुआ है। कोर्ट ने नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आप ने वकील होते हुए भी ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ देश की विभिन्न राज्यों में दर्ज मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए कहा था इस मामले में वरिष्ठï अधिवक्ता मनिंदर सिंह नूपुर शर्मा की तरफ से पेश हुए थे, लेकन सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)  ने इस मामले में नुपुर और दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। नूपुर के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनकी मुवक्किल की जान का खतरा है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले जिम्मेदार है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि नूपुर शर्मा द्वारा माफी मांगने और बयान वापस लेने में बहुत देर हो गई। नूपुर ने सशर्त बयान वापस लेते हुए कहा कि अगर भावनाएं आहत हुई हैं तो माफी चाहती हैं। उन्हें टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर के वकील को इस मामले में संबंधित हाईकोर्ट के पास जाने का सुझाव दिया। साथ ही नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई और कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं, इसलिए सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या किया? अगर एंकर ने नूपुर को उकसाया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। पूरे मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसकी शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कई एफआईआर के बावजूद उसे अभी तक दिल्ली पुलिस ने छुआ तक नहीं है।