Saturday, 18 May 2024

नौटंकीबाज नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को SC (Supreme Court) ने फटकारा , कहा आपकी जुबान ने लगा दी है आग

New Delhi : नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court )ने आज पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी से जुड़े भाजपा…

नौटंकीबाज नूपुर  शर्मा (Nupur Sharma) को SC (Supreme Court)  ने फटकारा , कहा आपकी जुबान ने लगा दी है आग

New Delhi : नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court )ने आज पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी से जुड़े भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा (BJP Leader Nupur Sharma) मामले में सख्त नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने नूपुर के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि उसके बयान से देश उबल गया है। शीर्ष अदालत ने सवाल किया कि नूपुर को खतरा है या उनके बयान से देश खतरे में पड़ गया है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, हम उससे वाकिफ हैं। नूपुर ने जिसके खिलाफ टिप्पणी की उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन नूपुर के खिलाफ अब तक कुछ नहीं हुआ है। कोर्ट ने नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आप ने वकील होते हुए भी ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ देश की विभिन्न राज्यों में दर्ज मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए कहा था इस मामले में वरिष्ठï अधिवक्ता मनिंदर सिंह नूपुर शर्मा की तरफ से पेश हुए थे, लेकन सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)  ने इस मामले में नुपुर और दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई।
नूपुर के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनकी मुवक्किल की जान का खतरा है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले जिम्मेदार है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि नूपुर शर्मा द्वारा माफी मांगने और बयान वापस लेने में बहुत देर हो गई। नूपुर ने सशर्त बयान वापस लेते हुए कहा कि अगर भावनाएं आहत हुई हैं तो माफी चाहती हैं। उन्हें टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर के वकील को इस मामले में संबंधित हाईकोर्ट के पास जाने का सुझाव दिया। साथ ही नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई और कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं, इसलिए सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या किया? अगर एंकर ने नूपुर को उकसाया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। पूरे मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसकी शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कई एफआईआर के बावजूद उसे अभी तक दिल्ली पुलिस ने छुआ तक नहीं है।

Related Post