कप्तान का एक इशारा, होटल में ही छूटा Yashasvi बेचारा, लेना पड़ा कार का सहारा

Yashasvi Jaiswal min
Yashasvi Jaiswal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2024 08:48 PM
bookmark
Yashasvi Jaiswal : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के खेमे से एक अजीब घटना सामने आई है, जिसने क्रिकेट जगत के अलावा किक्रेट फैन्स को भी चौंकाकर रख दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम होटल में ही छोड़कर कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। जब इस पूरी घटना की जानकारी सामने आई तो तो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच अलग-अलग तरह की चर्चा छिड़ गई। बताया जा रहा है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोटी सी गलती के कारण यशस्वी से नाराजगी जताई है।

यशस्वी को छोड़कर निकली टीम

दरअसल यशस्वी जायसवाल को सुबह 8:30 बजे तक टीम बस में बैठने के लिए कहा गया था ताकि सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट के लिए समय पर रवाना हो सकें। लेकिन, यशस्वी तय समय पर टीम बस में नहीं पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम बस ने थोड़ी देर तक उनका इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं पहुंचे, तो रोहित शर्मा ने टीम मैनेजर और लाइजन ऑफिसर से बात की और इसके बाद बस को बिना यशस्वी के रवाना करने का फैसला लिया। कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा इस बात को लेकर था कि यह समय की पाबंदी और अनुशासन का सवाल था, और इस तरह की लापरवाही को माफ नहीं किया जा सकता। टीम इंडिया की फ्लाइट ब्रिसबेन के लिए सुबह 10:05 बजे थी, और टीम को एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए 10:30 बजे तक बस से निकलना था। हालांकि, यशस्वी के देर से आने की वजह से टीम बस पहले ही एयरपोर्ट के लिए निकल चुकी थी।

सिक्योरिटी मैनेजर के साथ एयरपोर्ट पहुंचे यशस्वी

जब टीम बस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई तो यशस्वी ने होटल से कार का सहारा लिया और सिक्योरिटी मैनेजर के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह टीम के साथ एडिलेड से ब्रिसबेन की फ्लाइट में सवार हुए। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यशस्वी ने रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों से इस गलती के लिए माफी मांगी या नहीं। बता दें कि भारतीय टीम अब तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी है जो 14 दिसंबर से गाबा में शुरू होगा। सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। पहले टेस्ट में भारत ने पर्थ में शानदार जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में टीम इंडिया को शिकस्त दी। ऐसे में गाबा में होने वाला तीसरा टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि इस मैच के परिणाम से सीरीज में एक टीम को बढ़त मिल सकती है।

तीसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए Rishabh Pant, जल्दबाजी में रोकनी पड़ी प्रैक्टिस, अब कैसी है हालत?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

तीसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए Rishabh Pant, जल्दबाजी में रोकनी पड़ी प्रैक्टिस, अब कैसी है हालत?

Rishabh Pant min
Rishabh Pant
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark
Rishabh Pant : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक चोट लगी। यह घटना तब हुई जब पंत बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु से साइडआर्म गेंदबाजी का प्रैक्टिस कर रहे थे। एक बॉल सीधे पंत के हेलमेट पर जा टकराई जिससे उन्हें चोट लगी और उन्हें थोड़ी देर के लिए प्रैक्टिस रोकनी पड़ी।

तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं ऋषभ

चोट के बाद पंत को मेडिकल स्टाफ, फील्डिंग कोच टी दिलीप और सहायक कोच रयान टेन डोशट ने तुरंत चेक किया। हालांकि, राहत की बात यह है कि पंत को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी और जल्द ही उन्होंने प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी। इस घटना के बावजूद पंत की फिटनेस पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा और वह तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पंत ने गाबा में 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जब उन्होंने दूसरी पारी में 89 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिससे भारत ने मैच जीतने में सफलता पाई थी।

पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में बनाए थे 21 रन

हालांकि, वर्तमान सीरीज में पंत का बल्ला नहीं चला है। पर्थ टेस्ट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और एडिलेड टेस्ट में भी वह ज्यादा रन नहीं बना सके थे। पंत ने पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में 21 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 28 रन पर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए थे। अब टीम इंडिया को उम्मीद है कि ऋषभ पंत अपनी पुरानी लय को फिर से हासिल करेंगे और गाबा में एक और शानदार प्रदर्शन करेंगे, जैसा उन्होंने 2021 में किया था।

अब दिल्ली के ऑटोवालों के आएंगे अच्छे दिन! अरविंद केजरीवाल ने कर दी बड़ी घोषणाएं

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

शादी करने जा रही बैडमिंटन स्टार PV Sindhu, जाने कब और किसके साथ लेंगी फेरे

Picsart 24 12 03 11 00 17 398
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:24 PM
bookmark
PV Sindhu Marriage: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। खबरों के मुताबिक पीवी सिंधु 22 दिसंबर 2024 को, वेंकट दत्ता सई के साथ शादी करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि उनकी शादी की रस्में उदयपुर में होनी तय हुई है।

कौन है PV Sindhu के होने वाले पति:

पीवी सिंधु की शादी जिस शख्स से होनी चाहिए हुई है उनका नाम है वेंकट दत्त साईं। ये हैदराबाद में पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। खबरों के मुताबिक पीवी सिंधु और वेंकट का परिवार, बहुत पहले से एक दूसरे को जानता है। सिंधु के पिता पीवी रमन ने बेटी की शादी की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी में बिजी शेड्यूल होने की वजह से, आनन- फानन में दिसंबर में शादी की डेट फाइनल की गई है। 20 दिसंबर से शादी की रस्में शुरू हो जाएगी, और 22 दिसंबर को उदयपुर में सिंधु और वेंकट सात फेरे लेंगे। इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। हंसी के ठहाकों पर लगा ब्रेक, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नहीं आएगा तीसरा सीजन