Sunday, 15 December 2024

तीसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए Rishabh Pant, जल्दबाजी में रोकनी पड़ी प्रैक्टिस, अब कैसी है हालत?

Rishabh Pant : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट से पहले…

तीसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए Rishabh Pant, जल्दबाजी में रोकनी पड़ी प्रैक्टिस, अब कैसी है हालत?

Rishabh Pant : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक चोट लगी। यह घटना तब हुई जब पंत बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु से साइडआर्म गेंदबाजी का प्रैक्टिस कर रहे थे। एक बॉल सीधे पंत के हेलमेट पर जा टकराई जिससे उन्हें चोट लगी और उन्हें थोड़ी देर के लिए प्रैक्टिस रोकनी पड़ी।

तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं ऋषभ

चोट के बाद पंत को मेडिकल स्टाफ, फील्डिंग कोच टी दिलीप और सहायक कोच रयान टेन डोशट ने तुरंत चेक किया। हालांकि, राहत की बात यह है कि पंत को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी और जल्द ही उन्होंने प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी। इस घटना के बावजूद पंत की फिटनेस पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा और वह तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पंत ने गाबा में 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जब उन्होंने दूसरी पारी में 89 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिससे भारत ने मैच जीतने में सफलता पाई थी।

पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में बनाए थे 21 रन

हालांकि, वर्तमान सीरीज में पंत का बल्ला नहीं चला है। पर्थ टेस्ट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और एडिलेड टेस्ट में भी वह ज्यादा रन नहीं बना सके थे। पंत ने पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में 21 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 28 रन पर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए थे। अब टीम इंडिया को उम्मीद है कि ऋषभ पंत अपनी पुरानी लय को फिर से हासिल करेंगे और गाबा में एक और शानदार प्रदर्शन करेंगे, जैसा उन्होंने 2021 में किया था।

अब दिल्ली के ऑटोवालों के आएंगे अच्छे दिन! अरविंद केजरीवाल ने कर दी बड़ी घोषणाएं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post