Mouni Roy Wedding: बंगाली लाल लहंगे में शहजादी लगी रही थी मौनी रॉय, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 12:08 AM
अभिनेत्री मौनी रॉय(Mouni Roy) ने बीते दिन अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार(Suraj Nambiar)से शादी के बंधन में बंध गई हैं । बता दें इस कपल ने दो रीति रिवाजों के साथ शादी की है । बताते चलें मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) 27 जनवरी की सुबह गोवा में साउथ इंडियन स्टाइल में शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद गुरुवार देर शाम अदाकारा फिर से दुल्हन बनी। इस बार वो बंगाली दुल्हन के लिबास में नजर आईं। मौनी और सूरज नांबियार (Mouni And Suraj Nambiar)बंगाली रीति-रिवाजो से सात फेरे लिए हैं। इस कपल ने एक मलयाली परंपरा के अनुसार और दूसरी बार बंगाली रीति रिवाज से शादी की । जानकारी के अनुसार सूरज नांबियार(Suraj Nambiar)साउथ इंडियन है, वहीं मौनी रॉय(Mouni Ro)बंगाल से आती हैं। इसलिए कपल की दो बार शादी हुई। बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक सेलेब्रिटीज नवविवाहितों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
मौनी ने सोशल मीडिया पर बंगाली लुक में फोटो की शेयर
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर फोटो शेयर की है। जिसमें वे रेड कलर के लहंगे और गोल्ड ज्वैलरी में दिखी। उन्हें सिर पर गोटा वर्क के दुपट्टे के साथ लहंगा पहने तस्वीरों में देख सकते हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कुंदन की पूरी ज्वैलरी पहन रखी हैं। दुल्हन के मेकअप में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सूरज नांबियार(Suraj Nambiar) गोल्डन कलर के शेरवानी में दिखाई दिए। दूल्हे के लिबास में वो शहजादा लग रहे थे।
कोरोना वायरस गाइडलाइन को किया गया फॉलो
मौनी रॉय (Mouni Roy)ने अपनी शादी में कोरोना वायरस गाइडलाइन का पूरा-पूरा ध्यान रखा है। यही वजह है कि इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादातर दोस्त उनकी शादी में शरीक नहीं हुए हैं। उनकी शादी में परिवार समेत बेहद ही करीबी दोस्त शामिल हुए। 28 जनवरी को कपल ने रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है।
Read Also: FIR Against Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी पर FIR हुई दर्ज, ब्रा वाले बयान पर फंसी एक्ट्रेस
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 12:08 AM
अभिनेत्री मौनी रॉय(Mouni Roy) ने बीते दिन अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार(Suraj Nambiar)से शादी के बंधन में बंध गई हैं । बता दें इस कपल ने दो रीति रिवाजों के साथ शादी की है । बताते चलें मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) 27 जनवरी की सुबह गोवा में साउथ इंडियन स्टाइल में शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद गुरुवार देर शाम अदाकारा फिर से दुल्हन बनी। इस बार वो बंगाली दुल्हन के लिबास में नजर आईं। मौनी और सूरज नांबियार (Mouni And Suraj Nambiar)बंगाली रीति-रिवाजो से सात फेरे लिए हैं। इस कपल ने एक मलयाली परंपरा के अनुसार और दूसरी बार बंगाली रीति रिवाज से शादी की । जानकारी के अनुसार सूरज नांबियार(Suraj Nambiar)साउथ इंडियन है, वहीं मौनी रॉय(Mouni Ro)बंगाल से आती हैं। इसलिए कपल की दो बार शादी हुई। बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक सेलेब्रिटीज नवविवाहितों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
मौनी ने सोशल मीडिया पर बंगाली लुक में फोटो की शेयर
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर फोटो शेयर की है। जिसमें वे रेड कलर के लहंगे और गोल्ड ज्वैलरी में दिखी। उन्हें सिर पर गोटा वर्क के दुपट्टे के साथ लहंगा पहने तस्वीरों में देख सकते हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कुंदन की पूरी ज्वैलरी पहन रखी हैं। दुल्हन के मेकअप में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सूरज नांबियार(Suraj Nambiar) गोल्डन कलर के शेरवानी में दिखाई दिए। दूल्हे के लिबास में वो शहजादा लग रहे थे।
कोरोना वायरस गाइडलाइन को किया गया फॉलो
मौनी रॉय (Mouni Roy)ने अपनी शादी में कोरोना वायरस गाइडलाइन का पूरा-पूरा ध्यान रखा है। यही वजह है कि इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादातर दोस्त उनकी शादी में शरीक नहीं हुए हैं। उनकी शादी में परिवार समेत बेहद ही करीबी दोस्त शामिल हुए। 28 जनवरी को कपल ने रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है।
Read Also: FIR Against Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी पर FIR हुई दर्ज, ब्रा वाले बयान पर फंसी एक्ट्रेस
India Vs South Africa- दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए टीम में किया जा सकता है ये बड़ा बदलाव
दूसरे वनडे में टीम इंडिया में देखने को मिल सकता है बदलाव
भारत
चेतना मंच
24 Nov 2025 04:19 PM
India Vs South Africa- पार्ल (Parl) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 0-1 से पीछे हो गई है। अब अगर भारतीय टीम इस सीरीज में बने रहना चाहती है, तो उसे शुक्रवार, 21 जनवरी को होने वाले वनडे मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होंगी। ऐसे में काफी हद तक यह संभावना है कि भारतीय टीम के 11 खिलाड़ियों में बदलाव किया जा सकता है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम से कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिनसे टीम इंडिया को बहुत ही उम्मीद थी। ऐसे में उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों को रिप्लेस कर उनकी जगह नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके।
भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चहर और वेंकटेश्वर अय्यर की जगह सूर्यकांत यादव को मिल सकता है मौका-
बुधवार को खेली गई वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम ने गेंदबाजी से शुरुआत की। पहले 15 ओवर में भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा। मात्र 69 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के तीन विकेट गिर गए थे। लेकिन उसके बाद भारतीय टीम के हाथ कोई सफलता नहीं लगी, और दक्षिण अफ्रीका 297 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। बात की जाए अगर गेंदबाजी की तो इस मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें थी। लेकिन यह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और बिना कोई विकेट लिए इन्होंने 10 ओवर में 64 रन दे दिए। इनके लय में कमी देखने को मिली, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शायद अगले वनडे मैच में इनकी जगह दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मौका दिया जा सकता है।
Ind Vs SA:बल्लेबाजों को करना होगा शानदार प्रदर्शन, मैच में कोहली निभाएंगे अहम भूमिका
अब अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो, बुधवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही। कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया, नतीजन भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की बल्लेबाजी के क्रम में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, अगले मैच में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जगह मिल सकती है। इसकी खास वजह यह है कि कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में जगह मिली थी। इस मैच में इनसे गेंदबाजी तो नहीं कराई गई, लेकिन बल्लेबाजी में भी यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
24 Nov 2025 04:19 PM
India Vs South Africa- पार्ल (Parl) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 0-1 से पीछे हो गई है। अब अगर भारतीय टीम इस सीरीज में बने रहना चाहती है, तो उसे शुक्रवार, 21 जनवरी को होने वाले वनडे मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होंगी। ऐसे में काफी हद तक यह संभावना है कि भारतीय टीम के 11 खिलाड़ियों में बदलाव किया जा सकता है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम से कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिनसे टीम इंडिया को बहुत ही उम्मीद थी। ऐसे में उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों को रिप्लेस कर उनकी जगह नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके।
भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चहर और वेंकटेश्वर अय्यर की जगह सूर्यकांत यादव को मिल सकता है मौका-
बुधवार को खेली गई वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम ने गेंदबाजी से शुरुआत की। पहले 15 ओवर में भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा। मात्र 69 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के तीन विकेट गिर गए थे। लेकिन उसके बाद भारतीय टीम के हाथ कोई सफलता नहीं लगी, और दक्षिण अफ्रीका 297 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। बात की जाए अगर गेंदबाजी की तो इस मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें थी। लेकिन यह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और बिना कोई विकेट लिए इन्होंने 10 ओवर में 64 रन दे दिए। इनके लय में कमी देखने को मिली, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शायद अगले वनडे मैच में इनकी जगह दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मौका दिया जा सकता है।
Ind Vs SA:बल्लेबाजों को करना होगा शानदार प्रदर्शन, मैच में कोहली निभाएंगे अहम भूमिका
अब अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो, बुधवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही। कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया, नतीजन भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की बल्लेबाजी के क्रम में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, अगले मैच में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जगह मिल सकती है। इसकी खास वजह यह है कि कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में जगह मिली थी। इस मैच में इनसे गेंदबाजी तो नहीं कराई गई, लेकिन बल्लेबाजी में भी यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
Bollywood Divorce: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और सुपरस्टार धनुष का हुआ तलाक, सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जानकारी
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 10:07 PM
फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में नजर आए साउथ फिल्मों के स्टार धनुष (Dhanush) ने जब अनाउंस किया कि वह पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya R Dhanush) से अलग हो रहे हैं तो फैंस को जोर का झटका लगा। जिस कपल को इंडस्ट्री के आदर्श और परफेक्ट कपल्स में शुमार किया जाता है, वह अचानक अपना रिश्ता तोड़ दिया है । फैंस हैरान हैं क्योंकि दोनों के बीच कभी भी मतभेद की खबर नहीं आई। धनुष और ऐश्वर्या सिर्फ पति-पत्नि ही नहीं, बहुत अच्छे और गहरे वाले दोस्त रहे हैं। इनके प्यार और (Dhanush Aishwarya ) पहली मुलाकात की कहानी भी बड़ी ही 'अतरंगी' है। बीते दिन दोनों ने अपने रिश्ते पर पूर्णविराम लगा दिया है । इसकी जानकारी खुद एक्टर धनुष (Dhanush) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर दी ।
सोशल मीडिया पर किया अलग होने का ऐलान
सुपर स्टार धनुष (Dhanush) ने ऐलान करते हुए पोस्ट में लिखा कि हमारा 18 साल का साथ रहा जिसमें हम दोस्त, कपल और पैरेंट्स (Friends, couple and parent's)बनकर साथ रहे। इस सफर में हमने काफी कुछ देखा। आज हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं । ऐश्वर्या और मैं एक कपल के तौर पर अब अलग हो रहे हैं। प्लीज हमारे डिसिजन की रिस्पेक्ट करें और हमें प्राइवेसी दें। वहीं एश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल (Aishwarya) पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा किसी कैप्शन की जरूरत नहीं...सिर्फ आपकी समझ और आपके प्यार की जरूरत।
बता दें कि ऐश्वर्या और धनुष (Aishwarya and Dhanush)की जब शादी हुई उस समय धनुष (Dhanush) महज़ 21 बरस के थे और ऐश्वर्या 23 की थीं। दोनों की शादी तमिल रीति-रिवाजों से हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं, एक नाम यात्रा राजा है और दूसरे का नाम लिंगा राजा है।
2004 में शादी, 2 बेटों के माता-पिता
धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwraya)ने 18 नवंबर 2004 में शादी की थी। शादी के 2 साल बाद यानी 2006 में उन्होंने पहले बेटे यात्रा को जन्म दिया। वहीं 2010 में धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwraya)दूसरे बेटे लिंगा के पैरंट्स बने। लेकिन बीच में एक ऐसा भी वक्त आया था, जब धनुष का नाम ऐश्वर्या की दोस्त और एक्ट्रेस श्रुति हासन (shurti haasan)के साथ जोड़ा जाने लगा था। यह 2011 की बात है।
कोलावेरीडी’ ने जीत लिया था फैंस का दिल
बता जें, नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए गए एक्टर धनुष साल 2013 में उस वक्त लोगों की नजरों में आए थे जब उन्होंने ‘कोलावेरीडी’ गाना गाया था। धनुष के इस गाने ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी। उस वक्त गाने का इतना क्रेज बढ़ गया था कि ये गाना बच्चे-बच्चे की जुबान पर था। धनुष का ये गाना तो सोनू निगम के बेटे भी बाद में गाते नजर आए थे।
Read Also: Bollywood update: वरुण धवन और कियारा आडवाणी नितेश तिवारी की लव स्टोरी में दिखेंगे साथ
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 10:07 PM
फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में नजर आए साउथ फिल्मों के स्टार धनुष (Dhanush) ने जब अनाउंस किया कि वह पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya R Dhanush) से अलग हो रहे हैं तो फैंस को जोर का झटका लगा। जिस कपल को इंडस्ट्री के आदर्श और परफेक्ट कपल्स में शुमार किया जाता है, वह अचानक अपना रिश्ता तोड़ दिया है । फैंस हैरान हैं क्योंकि दोनों के बीच कभी भी मतभेद की खबर नहीं आई। धनुष और ऐश्वर्या सिर्फ पति-पत्नि ही नहीं, बहुत अच्छे और गहरे वाले दोस्त रहे हैं। इनके प्यार और (Dhanush Aishwarya ) पहली मुलाकात की कहानी भी बड़ी ही 'अतरंगी' है। बीते दिन दोनों ने अपने रिश्ते पर पूर्णविराम लगा दिया है । इसकी जानकारी खुद एक्टर धनुष (Dhanush) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर दी ।
सोशल मीडिया पर किया अलग होने का ऐलान
सुपर स्टार धनुष (Dhanush) ने ऐलान करते हुए पोस्ट में लिखा कि हमारा 18 साल का साथ रहा जिसमें हम दोस्त, कपल और पैरेंट्स (Friends, couple and parent's)बनकर साथ रहे। इस सफर में हमने काफी कुछ देखा। आज हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं । ऐश्वर्या और मैं एक कपल के तौर पर अब अलग हो रहे हैं। प्लीज हमारे डिसिजन की रिस्पेक्ट करें और हमें प्राइवेसी दें। वहीं एश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल (Aishwarya) पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा किसी कैप्शन की जरूरत नहीं...सिर्फ आपकी समझ और आपके प्यार की जरूरत।
बता दें कि ऐश्वर्या और धनुष (Aishwarya and Dhanush)की जब शादी हुई उस समय धनुष (Dhanush) महज़ 21 बरस के थे और ऐश्वर्या 23 की थीं। दोनों की शादी तमिल रीति-रिवाजों से हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं, एक नाम यात्रा राजा है और दूसरे का नाम लिंगा राजा है।
2004 में शादी, 2 बेटों के माता-पिता
धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwraya)ने 18 नवंबर 2004 में शादी की थी। शादी के 2 साल बाद यानी 2006 में उन्होंने पहले बेटे यात्रा को जन्म दिया। वहीं 2010 में धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwraya)दूसरे बेटे लिंगा के पैरंट्स बने। लेकिन बीच में एक ऐसा भी वक्त आया था, जब धनुष का नाम ऐश्वर्या की दोस्त और एक्ट्रेस श्रुति हासन (shurti haasan)के साथ जोड़ा जाने लगा था। यह 2011 की बात है।
कोलावेरीडी’ ने जीत लिया था फैंस का दिल
बता जें, नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए गए एक्टर धनुष साल 2013 में उस वक्त लोगों की नजरों में आए थे जब उन्होंने ‘कोलावेरीडी’ गाना गाया था। धनुष के इस गाने ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी। उस वक्त गाने का इतना क्रेज बढ़ गया था कि ये गाना बच्चे-बच्चे की जुबान पर था। धनुष का ये गाना तो सोनू निगम के बेटे भी बाद में गाते नजर आए थे।
Read Also: Bollywood update: वरुण धवन और कियारा आडवाणी नितेश तिवारी की लव स्टोरी में दिखेंगे साथ