उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्दी ही मिलेगी सरकारी नौकरी

Up 4
Uttarpradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:49 PM
bookmark
Uttarpradesh News :  उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। उत्तर प्रदेश सरकार जल्दी ही बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू करके बड़ी संख्या में युवा वर्ग को सरकारी नौकरी देगी। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में खाली पड़े हुए सरकारी पदों को जल्दी से जल्दी भरने के निर्देश दे दिए हैं। इन निर्देशों के लागू होते ही उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला

Uttarpradesh News

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बड़े अफसरों के साथ लम्बी बैठक की है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश के युवा वर्ग के लिए किया गया है। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े हुए पद जल्दी से जल्दी भरे जाएंगे। इस फैसले का सीधा असर उत्तर प्रदेश के युवा वर्ग पर पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरियों के अवसर मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों में लगभग डेढ़ लाख पद खाली पड़े हुए हैं। इन डेढ़ लाख पदों पर उत्तर प्रदेश के युवक तथा युवतियों का सरकारी नौकरी मिलेगी।

जल्दी ही होगी उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा

Uttarpradesh News

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा को अगले एक महीने के अंदर कराने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रदद करनी पड़ी थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड को निर्देश दिया है कि जल्दी से जल्दी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाहियों की भर्ती परीक्षा कराकर पूरी भर्ती को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने भर्ती परीक्षा कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अगले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान करने की योजना बनाई गई है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश के युवा वर्ग के लिए निकट भविष्य में सरकारी नौकरी के ढ़ेर सारे अवसर रहेंगे।

सरकारी नौकरी करने वालों को मिली बड़ी खुशखबरी, CM योगी का आदेश जारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, IAS अफसरों के होंगे बम्पर तबादले

08 17
Uttarpradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:19 AM
bookmark
Uttarpradesh News :  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया CM योगी ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में IAS तथा IPS अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादला करने का फैसला किया है। अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में IAS तथा IPS अफसरों के बम्पर तबादले किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में IAS तथा IPS अफसरों के बम्पर तबादले

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के खिलाफ आए हैं। ऐसे में सत्ता विरोधी लहर को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी आक्रमकता के साथ काम शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के CM योगी ने साफ-साफ बोल दिया है कि उत्तर प्रदेश में लापरवाह अफसर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जो अफसर लापरवाही करेगा उस अफसर को काम से हटा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के अंतरंग सूत्रों ने दावा किया है कि जल्दी ही उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर IAS तथा IPS अफसरों के तबादले कर किए जाएंगे। इन तबादलों के कारण उत्तर प्रदेश का पूरा प्रशासन बदला हुआ नजर आएगा। Uttarpradesh News

बदले जाएंगे कमिश्नर, डीएम तथा पुलिस कप्तान

उत्तर प्रदेश सरकार के सूत्रों ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में बम्पर तबादले होंगे। इन तबादलों में विभागों के प्रमुख सचिव, विभिन्न मंडलों के कमिश्नर, उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों के जिलाधिकारी (DM) तथा जिलों में तैनात पुलिस कमिश्नर तथा जिलों के SSP बदले जाएंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में विकास के विभागों से जुड़े हुए अधिकारियों के भी बड़े पैमाने पर तबादले करने का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने ले लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े फैसलों का असर जल्दी ही उत्तर प्रदेश की धरती पर देखने को मिलेगा। Uttarpradesh News

सरकारी नौकरी करने वालों को मिली बड़ी खुशखबरी, CM योगी का आदेश जारी

अगली खबर पढ़ें

सरकारी नौकरी करने वालों को मिली बड़ी खुशखबरी, CM योगी का आदेश जारी

CM YOGI
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:10 PM
bookmark
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का पिटारा खोलते हुए आदेश जारी कर दिया है। सीएम योगी का नया आदेश सुनकर सरकारी नौकरी करने वालों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

Uttar Pradesh News

अगर आप भी सरकारी नौकरी करते हैं तो CM योगी की तरफ से उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने वालों के लिए आदेश जारी किया गया है। दरअसल गुरुवार को सीएम योगी ने सरकारी नौकरी के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए सूचनाओं को ऑनलाइन किया जाए। खाली पदों के लिए किसी भी तरह की जानकारी भेजने से पहले गाइडलाइन को बारीकी से जांचा जाए।

CM योगी का आदेश

बता दें CM योगी ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद गुरुवार को शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि, ''जिन विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं, वहां से मांग चयन आयोगों को तत्काल भेजी जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में आसानी के लिए ई-मांग की व्यवस्था का उपयोग करें।

गर्मियों में परीक्षा कराने से करें परहेज

बैठक में सीएम योगी ने यह भी कहा, ''नियुक्ति के लिए मांग भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं। त्रुटिपूर्ण मांग न भेजें। चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।'' इसके अलावा एक अन्य निर्देश में सीएम योगी ने कहा कि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई समेत सभी शैक्षिक संस्थानों में शैक्षिक कैलेंडर को इस तरह के तैयार काया जाना चाहिए कि 10 मई तक सभी आवश्यक परीक्षाएं पूरी हो सके और विद्यार्थी भीषण गर्मी में परीक्षाएं देने से बचें।

बजट को लेकर CM योगी ने क्या कहा?

CM योगी ने बैठक में कहा कि, वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही समाप्त होने वाली है। सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में प्राविधान की गई धनराशि का वाजिब खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए। समय से आवंटन और समय से खर्च होना चाहिए। वित्त विभाग द्वारा इसकी विभागवार समीक्षा की जाए। आगे उन्होंने कहा कि, जीएसटी संग्रह के प्रयासों को तेज करने की जरूरत है। फील्ड में तैनात अधिकारियों को टारगेट दें। इनके परफॉर्मेंस को ही इनकी पदोन्नति, पदस्थापना का आधार बनाया जाना चाहिए। तकनीक का प्रयोग बढ़ाएं। कर चोरी किसी भी दशा में न हो।

बिजली का रखें खास ध्यान

गर्मी के इस प्रचंड रूप में बिजली की कटौती ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। जहां भीषण गर्मी और झुलसा देने वाली धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं वहीं बिजली कटौती ने लोगों की जीना मुहाल कर रखा है। विकराल गर्मी के मद्देनजर सीएम योगी ने कहा, पूरे प्रदेश में कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना देर किये निस्तारण किया जाना चाहिए, और बरसात में नालों की सफाई कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों में साफ-सफाई के साथ साथ नियमित फॉगिंग भी कराई जाए।

इस्तीफे की अटकलों के बीच, यूपी के विकास के काम पर लौटे सीएम योगी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें