25 अप्रैल को जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें ​UP Board Result 2023

22 19
UP Board Result 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:58 AM
bookmark

UP Board Result 2023: यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 25 अप्रैल 2023 (मंगलवार) को जाारी किए जाएंगे। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के मुताबिक बोर्ड का परिणाम 25 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी होगा। इस बार की बोर्ड परीक्षा में करीब 58 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।

UP Board Result 2023

आपको बता दें कि इस साल 58 लाख 85 हजार 745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 31 लाख 16 हजार 487 कक्षा 10 के छात्र और 27 लाख 69 हजार 258 कक्षा 12 के छात्र शामिल थे। मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और एक अप्रैल को समाप्त हुई थी।

यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल की 1.86 करोड़ कॉपियों की चेकिंग के लिए 89,698 परीक्षक नियुक्त थे। बोर्ड ने इस वर्ष तय समय से पहले कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर रिकॉर्ड बनाया है। कॉपियों की चेकिंग 1 अप्रैल को पूरी होनी थी मगर बोर्ड ने 1 दिन पहले ही मूल्‍यांकन कार्य पूर्ण कर लिया।

स्‍टूडेंट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी।

यहां देखें अपना रिजल्ट

छात्र अपना परिक्षा परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।

Noida News: उत्तराखंड पब्लिक स्कूल सील, 1500 छात्रों के भविष्य पर लगा ग्रहण

Delhi Political : एमसीडी चुनाव से पहले ‘आप’ की पार्षद भाजपा में शामिल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Nagar Nikay Chunav: विपक्ष पर जमकर गरजे CM योगी, आप भी सुने भाषण

19 21
UP Board Result 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:10 AM
bookmark

UP Nagar Nikay Chunav:  उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो तेवर दिखाए हैं उनसे साफ है कि नगर निकाय चुनाव में आरोपों प्रत्यारोपों की राजनीति शुरू हो गई है। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि विपक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री के इस भाषण का किस प्रकार जवाब दिया जाता है।

UP Nagar Nikay Chunav

यूपी के सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि आज गुंडा टैक्स वसूली करने वालों की गर्मी शांत हो गई है। आप भी सुनिए योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर में दिया गया भाषण, जिससे आप भी समझ जाएंगे कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति में और क्या-क्या सुनने को मिलेगा...

https://twitter.com/ManchChetna/status/1650451979284664320?t=Dl3of4TGaKXkEyha9Zw-Gw&s=08

Nikay Chunav : योगी ने मां शाकंभरी और बाला सुंदरी देवी की पवित्र भूमि से शुरू किया प्रचार अभियान

Ghaziabad News: भाजपाई नेताओं में खूब चले लात, घूसे और चांटे, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Lakhimpur Kheeri Violence : निचली अदालत में हर दिन सुनवाई संभव नहीं : कोर्ट

Sc 1 2
Every day hearing is not possible in the lower court: Court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:33 PM
bookmark
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में निचली अदालत को रोजाना सुनवाई करने का निर्देश देना संभव नहीं है। इससे अन्य लंबित मामलों की सुनवाई प्रभावित हो सकती है। केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा 2021 में हुई लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी है। इस हिंसा में आठ लोगों की जान चली गई थी।

Lakhimpur Kheeri Violence

200 गवाहों में अब तक सिर्फ 03 के बयान

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी की पीठ ने निचली अदालत से शीर्ष अदालत को भेजे गए पत्र पर गौर करते हुए कहा कि निचली अदालत मामले पर गंभीरता से सुनवाई कर रही है। हिंसा के कारण जान गंवाने वाले किसानों के परिवार वालों की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने पीठ से अनुरोध किया था कि वह निचली अदालत को मामले की हर दिन सुनवाई करने का निर्देश दें। भूषण ने पीठ को बताया कि अभियोजन पक्ष के 200 गवाहों में से अब तक केवल तीन के बयान दर्ज किए गए हैं। पीठ ने कहा कि हर दिन सुनवाई करना संभव नहीं है। वहां अन्य मामले भी लंबित हैं। इससे अन्य लंबित मुकदमे प्रभावित हो सकते हैं।

Nikay Chunav : योगी ने मां शाकंभरी और बाला सुंदरी देवी की पवित्र भूमि से शुरू किया प्रचार अभियान

20 साल तक खिंच जाते हैं मामले

भूषण ने कहा कि आम तौर पर देखा गया है कि सुनवाई के दौरान मामले 20 साल तक खिंच सकते हैं। निचली अदालत से एक सप्ताह में दो गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए तो कहा जा सकता है। पीठ ने कहा कि निचली अदालत में पांच मई को मामले पर सुनवाई होनी है। शीर्ष अदालत ने मामले को सुनवाई के लिए 11 जुलाई के लिए सूचीबद्ध करते हुए कहा कि इस संबंध में दिए गए उसके अंतरिम निर्देशों का पालन किया जाए। उच्चतम न्यायालय ने 14 मार्च को मामले की सुनवाई से जुड़ी जानकारी से उसे अवगत कराते रहने का निर्देश दिया था। हालांकि न्यायालय ने इस बात से इनकार किया था कि मामले की सुनवाई धीमी गति से चल रही है। शीर्ष अदालत ने कहा था कि हालांकि मामले की सुनवाई उसकी निगरानी में नहीं हो रही है, लेकिन वह अप्रत्यक्ष रूप से इस पर नजर बनाए हुए है। उच्चतम न्यायालय ने 25 जनवरी को आशीष मिश्रा को आठ सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी। कोर्ट ने आशीष मिश्रा को जेल से छूटने के एक सप्ताह के भीतर उत्तर प्रदेश छोड़ने का निर्देश भी दिया था।

Lakhimpur Kheeri Violence

Umeshpal Murder Case : बरेली जेल में बना था उमेशपाल की हत्या का फुलप्रूफ प्लान, देखें वीडियो

03 अक्टूबर 2021 को हुई थी घटना

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का किसानों द्वारा विरोध किए जाने के दौरान तीन अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस की प्राथमिकी के अनुसार, एक एसयूवी ने चार किसानों को कुचल दिया था। इस एसयूवी में आशीष मिश्रा बैठा था। इस घटना के बाद एसयूवी के चालक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो कार्यकर्ताओं को गुस्साए किसानों ने कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला था। हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।