Sunday, 28 April 2024

Ghaziabad News: भाजपाई नेताओं में खूब चले लात, घूसे और चांटे, देखें वीडियो

Ghaziabad News: । निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर आज भाजपा नेताओं ने जमकर बवाल किया। नौबत लात, घूसे…

Ghaziabad News: भाजपाई नेताओं में खूब चले लात, घूसे और चांटे, देखें वीडियो

Ghaziabad News: । निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर आज भाजपा नेताओं ने जमकर बवाल किया। नौबत लात, घूसे और चांटे तक आ गई। गाजियाबाद से भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने महानगर प्रभारी अमित बाल्मीकि को घेर लिया।

Ghaziabad News

गाजियाबाद में निकाय चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है। सांसद जनरल वी.के. सिंह ग्रुप और विधायक सुनील शर्मा ग्रुप के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगा रहे हैं। भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के कार्यालय पर नाराज भाजपाईयों ने जनरल वी.के. सिंह की बेटी मृणाली सिंह तथा प्रभारी अमित बाल्मीकि को घेर लिया। इस दौरान इन दोनों गुटों के नेताओं की जमकर नोंकझोंक हुई।

नाराज कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बाहरी कार्यकर्ताओं को टिकट पैसे लेकर दिया गया है। वहीं कई पार्षदों के टिकट काट दिये गए हैं। विधायक सुनील शर्मा पर भी पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप कार्यकर्ताओं ने लगाये हैं। इस दौरान पूर्व सांसद रमेशचंद तोमर, विधायक सुनील शर्मा, संसद वी.के. सिंह की पुत्री मृणालिनी सिंह काफी देर तक नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास करती रहे।

विधायक के कैंप कार्यालय पर हंगामा

उधर आरडीसी स्थित विधायक अजीत पाल त्यागी के कैंप कार्यालय में भी टिकट को लेकर खूब हंगामा हुआ। यहां नौबत लात-घूंसे तक पहुंच गई। वार्ड नं.-18 से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे एक उम्मीदवार ने बताया कि लिस्ट में उसका नाम है। लेकिन सिम्बल नहीं दिया गया है। उनका आरोप था कि कार्यालय में कुछ लोग घुस आये और हाथा-पाई करने लगे। आपस में भिड़े भाजपाईयों को संभालने के लिए बीच में पुलिस कर्मियों को आना पड़ा।

Nikay Chunav : योगी ने मां शाकंभरी और बाला सुंदरी देवी की पवित्र भूमि से शुरू किया प्रचार अभियान

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post