Uttar Pradesh: लखनऊ में बिल्डर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

01 19
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:10 AM
bookmark
Uttar Pradesh: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार की शाम एक बहुमंजिला इमारत ढहने के मामले में प्रशासन ने अपार्टमेंट के बिल्डर और भवन मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

Uttar Pradesh

लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को बुधवार को निर्देश दिया कि हजरतगंज की वजीर हसन रोड पर बनाए गए ‘अलाया’ अपार्टमेंट के ढहने के मामले में उसके भवन मालिक मोहम्मद तारीफ, नवाजिश और शाहिद के साथ-साथ अपार्टमेंट के बिल्डर यजदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। मंडलायुक्त ने यह भी आदेश दिए हैं कि लखनऊ शहर में यजदान बिल्डर द्वारा बनवाई गई अन्य इमारतों को चिह्नित कर उनकी जांच की जाए और अवैध निर्माण या खराब गुणवत्ता वाले निर्माण की स्थिति में तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए। गौरतलब है कि लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र वजीर हसन मार्ग पर मंगलवार को एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। इस घटना में अब तक 14 लोगों को मलबे से निकाले जाने की खबर है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल मौके पर बचाव अभियान चला रहे हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चार मंजिला इमारत में 12 फ्लैट थे जिनमें से नौ में लोग रह रहे थे।

Ind Vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे हराया, 90 रन से जीतकर सीरीज में किया क्लीन स्वीप

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Muzaffarnagar News: हिंसा, आगजनी से मुक्त हुए पूर्व मंत्री सुरेश राणा समेत तीन

Capture6 16
Muzaffarnagar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:42 AM
bookmark
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली की विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने वर्ष 2013 में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा तथा दो अन्य अभियुक्तों को साक्ष्यों के अभाव में मंगलवार को बरी कर दिया।

Muzaffarnagar News

बचाव पक्ष के वकील शगुन मित्तल ने बताया कि विशेष एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार ने पूर्व मंत्री राणा तथा मामले के दो अन्य अभियुक्तों घनश्याम पारचा एवं राधेश्याम पारचा को सुबूतों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया है। उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष उनके मुवक्किलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आरोप साबित नहीं कर सका। गौरतलब है कि जून 2013 में शामली में हरिद्वार की रहने वाली एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। वारदात का आरोप दूसरे संप्रदाय के युवकों पर लगा था। घटना के विरोध में राणा तथा हिंदू संगठनों के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शामली में धरना दिया था। पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाने के बाद पथराव एवं आगजनी हुई थी और इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गयी थी और सार्वजनिक सम्पत्ति में तोड़फोड़ की गयी थी। इसी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Lucknow Breaking News:लखनऊ में बिल्डिंग ​गिरने से तीन की मौत, बचाव कार्य जारी

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Lucknow Breaking News:लखनऊ में बिल्डिंग ​गिरने से तीन की मौत, बचाव कार्य जारी

Capture5 17
Lucknow Breaking News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:33 PM
bookmark
Lucknow Breaking News: लखनऊ में पांच मंजिला इमारत गिरने से तीन लोेगों की मौत हो गई और इसमें पांच लोगों को बचा लिया गया है। घटना की सूचना पाकर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौके पर पहुंच गए हैं। वहां पर रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। आशंका जतायी जा रही है कि भूकंप की वजह से ये बिल्डिंग गिरी है।

Lucknow Breaking News

लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में एक रिहायशी बिल्डिंग ढह गई। इस हादसे में अब तक तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस अलाया अपार्टमेंट में करीब 50 परिवार रहते हैं। यह अपार्टमेंट वजीर हसन रोड पर स्थित है। फिलहाल ऊपर के फ्लोर पर मौजूद लोगों को निकाला जा रहा है। कुछ लोगों को जीवित हालत में भी निकाला गया, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। 30 से 35 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

NATIONAL NEWS: आईबी और रॉ की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना गंभीर चिंता का विषय : रीजीजू

Mehrauli incident: दूसरे दोस्तों से मिलने पर श्रद्धा से नाराज था पूनावाला

Manipur News: भाजपा नेता के सीने में उतार दी गोली, मौत

  News uploaded from Noida