SHAHJAHANPUR CRIME: बहन से प्यार करने की दी ये सजा

Rade 1
SHAHJAHANPUR CRIME
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:51 PM
bookmark
SHAHJAHANPUR CRIME:  शाहजहांपुर (उप्र)। शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में कथित तौर पर बहन से प्रेम प्रसंग के चलते उसके दो भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. आनंद ने मंगलवार को बताया कि कलान थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव के बाहर 14 जनवरी को झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान बदायूं जिले के उसहैत कस्बा निवासी मुकीम (35) के रूप में हुई।

SHAHJAHANPUR CRIME

उन्होंने बताया कि मृतक लकड़ी का ठेकेदार था। आनंद ने बताया कि शव बरामद होने के बाद मुकीम के परिजनों की ओर से संजीव उर्फ संजू तथा उसके भाई पवन के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। संजीव और पवन भी बदायूं के उसहैत कस्बे के ही निवासी हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पवन तथा संजीव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से की गई पूछताछ के हवाले से उन्होंने बताया कि संजीव और पवन ने अपनी बहन की शादी कलान में की थी तथा मुकीम का उनकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी के बाद भी वह उनकी बहन से मिलने कलान आता था इसलिए योजना बनाकर उन्होंने मुकीम को बुलाकर पहले शराब पिलाई और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। आनंद ने बताया कि उसहैत कस्बे के रहने वाले दोनों आरोपियों ने योजना के तहत कलान कस्बे में एक कमरा किराए पर लिया और वहीं उन्होंने घटना को अंजाम दिया और शव को गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया।

GREATER NOIDA NEWS : गांवों की समस्या निपटाने को प्राधिकरण की टीम पहुंचेगी सीधे आपके गाँव

News uploaded from Noida  
अगली खबर पढ़ें

GREATER NOIDA NEWS : गांवों की समस्या निपटाने को प्राधिकरण की टीम पहुंचेगी सीधे आपके गाँव

GREATER NPOIDA AUTHORITY
GREATER NOIDA NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Jan 2023 12:42 AM
bookmark
GREATER NOIDA NEWS : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम सभी गांवों का निरीक्षण करेगी। उन गांवों की समस्याओं का जायजा लेगी और वहां की समस्याओं का निस्तारण करेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन ने मंगलवार को जनसुनवाई की। इस दौरान आई शिकायतों का निस्तारण किया। गांवों में समस्याओं की शिकायत पर एसीईओ अमनदीप डुली ने सभी वर्क सर्किल को निर्देश दिए कि अपने एरिया के सभी गांवों में जाएं। वहां की समस्याओं पर रिपोर्ट बनाकर उनका समाधान कराएं। यही टीम अतिक्रमण पर भी रिपोर्ट तैयार करेगी।

GREATER NOIDA NEWS

एसीईओ ने छह फीसदी आबादी भूखंडों का ग्रामवार निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट विभाग से ड्रोन सर्वे कर आबादी की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। एक-एक गांव में आबादी के प्रकरणों के पूर्ण समाधान करने के निर्देश दिए। खेड़ा चैगान पुर और आसपास के एरिया में प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर एसीईओ आनंद वर्धन ने वर्क सर्किल व भूलेख विभाग को पुलिस-प्रशासन की मदद से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसीईओ ने चेताया है कि अधिसूचित एरिया में किसी को भी अवैध कब्जा करने की इजाजत नहीं है। कोई भी व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसीईओ ने नियोजन विभाग, परियोजना व भूलेख विभाग से किसानों के आबादी प्लॉट से जुड़े सभी मसलों को शीघ्र निस्तारित कराने को कहा है। उन्होंने जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारित करने को कहा है। जन सुनवाई के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक आरके देव, ओएसडी नवीन कुमार सिंह, एसडीएम रजनीकांत आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

Big Breaking : ग्रेनो वैस्ट में चार मूर्ति चौक पर जल्दी बनेगा अंडरपास

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Noida News : ट्रक डाइवर (Truck Driver) ऐसे किसी को पास का नहीं दिखता तो किसी को दूर का

Pic 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jan 2023 10:53 PM
bookmark
Noida : नोएडा । देश भर की सडक़ों पर दौडऩे वाले ट्रकों से हो रहे हादसों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे में पता चला है कि ट्रक (Truck) चलाने वाले 50 फीसदी से अधिक ड्राइवर (Driver) किसी न किसी दृष्टि दोष की समस्या से ग्रस्त हैं। 34 हजार ट्रक चालकों के परीक्षण से यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नोएडा स्थित अस्पताल आई केयर हॉस्पिटल (Eye Care Hospital) ने साइटसेवर्स इंडिया की मदद से 34,000 ट्रक ड्राइवरों की आंखों (Eyes) का परीक्षण किया। इनमें से 38 प्रतिशत ट्रक ड्राइवरों में नज़दीकी तौर पर देखने में समस्या पाई गई तो वहीं 8 प्रतिशत ट्रक ड्राइवरों को दूर की दृष्टी संबंधित समस्याओं से ग्रस्त पाया गया जबकि इनमें से 4 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिनमें दूर और नज़दीक दोनों तरह का दृष्टि दोष था।

Noida News

उल्लेखनीय है कि इनमें से कोई भी ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) चश्मे का इस्तेमाल करता हुआ नहीं पाया गया। आई केयर हॉस्पिटल Eye Care Hospital)  के सीईओ डॉ. सौरभ चौधरी (Dr. Saurabh Chowdhary) ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि एक नेत्र चिकित्सा अस्पताल होने के नाते हम इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ़ हैं कि भारत में बड़ी तादाद में होने वाले सडक़ हादसों में ड्राइवरों में व्याप्त दृष्टि दोष की समस्या एक बड़ी वजह होती है। हमने जिन भी ट्रक ड्राइवरों ने नेत्रों की जांच की, वे इस बात से कतई वाकिफ़ नहीं थे कि उनमें किसी को भी किसी तरह का कोई दृष्टि दोष है। इतना ही नहीं, इनमें से किसी ने कभी भी अपनी आंखों का परीक्षण नहीं कराया था। डॉ. सौरभ चौधरी (Dr. Saurabh Chowdhary)  ने बताया कि ट्रक ड्राइवरों की आंखों की अच्छी तरह से पड़ताल करने के बाद हमारे सामने यह तथ्य सामने आया कि इनमें से ज़्यादातर ट्रक ड्राइवर ‘रिफ्रैक्टिव एरर’ (दूर और नज़दीकी वस्तुओं को ठीक से नहीं देख पाने की स्थिति) की समस्या से ग्रसित हैं। ऐसे में हमने अपने पार्टनर साइटसेवर्स इंडिया (SiteSavers India)  के साथ मिलकर पीडि़त ट्रक ड्राइवरों को मौके पर ही विभिन्न तरह के रेडी टू क्लिप चश्मे मुहैया कराए. जिन भी ट्रक ड्राइवरों में ‘रिफ्रैक्टिव एरर’ जटिल किस्म का पाया गया।

Supreme Court : अल्पसंख्यकों की पहचान के बाबत छह राज्यों के राय नहीं देने से सुप्रीम कोर्ट नाराज