SHAHJAHANPUR CRIME: बहन से प्यार करने की दी ये सजा

SHAHJAHANPUR CRIME
उन्होंने बताया कि मृतक लकड़ी का ठेकेदार था। आनंद ने बताया कि शव बरामद होने के बाद मुकीम के परिजनों की ओर से संजीव उर्फ संजू तथा उसके भाई पवन के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। संजीव और पवन भी बदायूं के उसहैत कस्बे के ही निवासी हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पवन तथा संजीव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से की गई पूछताछ के हवाले से उन्होंने बताया कि संजीव और पवन ने अपनी बहन की शादी कलान में की थी तथा मुकीम का उनकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी के बाद भी वह उनकी बहन से मिलने कलान आता था इसलिए योजना बनाकर उन्होंने मुकीम को बुलाकर पहले शराब पिलाई और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। आनंद ने बताया कि उसहैत कस्बे के रहने वाले दोनों आरोपियों ने योजना के तहत कलान कस्बे में एक कमरा किराए पर लिया और वहीं उन्होंने घटना को अंजाम दिया और शव को गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया।GREATER NOIDA NEWS : गांवों की समस्या निपटाने को प्राधिकरण की टीम पहुंचेगी सीधे आपके गाँव
News uploaded from Noidaअगली खबर पढ़ें
SHAHJAHANPUR CRIME
उन्होंने बताया कि मृतक लकड़ी का ठेकेदार था। आनंद ने बताया कि शव बरामद होने के बाद मुकीम के परिजनों की ओर से संजीव उर्फ संजू तथा उसके भाई पवन के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। संजीव और पवन भी बदायूं के उसहैत कस्बे के ही निवासी हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पवन तथा संजीव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से की गई पूछताछ के हवाले से उन्होंने बताया कि संजीव और पवन ने अपनी बहन की शादी कलान में की थी तथा मुकीम का उनकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी के बाद भी वह उनकी बहन से मिलने कलान आता था इसलिए योजना बनाकर उन्होंने मुकीम को बुलाकर पहले शराब पिलाई और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। आनंद ने बताया कि उसहैत कस्बे के रहने वाले दोनों आरोपियों ने योजना के तहत कलान कस्बे में एक कमरा किराए पर लिया और वहीं उन्होंने घटना को अंजाम दिया और शव को गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया।GREATER NOIDA NEWS : गांवों की समस्या निपटाने को प्राधिकरण की टीम पहुंचेगी सीधे आपके गाँव
News uploaded from Noidaसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







