लखनऊ में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 11 लोग झुलसे

Noida
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:21 PM
bookmark
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में रविवार शाम को एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग घर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिसके कारण परिवार के 11 लोग झुलस गए। घर से बाहर आग की लपटें निकल रही थीं और चारों ओर चीख-पुकार मच गई थी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया।

दो घंटे बाद आग पर पाया काबू

घटना शाम 7.30 बजे की है। घर के अंदर फंसे हुए सदस्यों को बचाव दल ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसके अलावा, पालतू कुत्ता और पक्षियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग की गंभीरता को देखते हुए एक फायर टेंडर आलमबाग से बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया।

लपटें देख उड़ गए होश

Lucknow News

दरअसल, लखनऊ के देवपुरा पारा में प्रकाश सोनी (48), पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण, अपने परिवार के साथ रहते हैं। जब आग लगी तब परिवार के लोग ऊपर के फ्लोर पर थे, इसलिए उन्हें तुरंत आग का पता नहीं चला। कुछ ही देर में आग बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर फैल गई। आग की लपटें देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

कैरोसिन से आग लगने की संभावना

फिलहाल लखनऊ फायर टीम को आग की स्पष्ट वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया गया कि घर के बेसमेंट में 200 लीटर कैरोसिन रखा हुआ था, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। झुलसे हुए लोगों में से दो को लखनऊ के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि बाकी 9 लोगों का इलाज लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में चल रहा है।Lucknow News

उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

Court
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:33 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट के इस फैसले की पूरे प्रदेश में खूब तारीफ हो रही है। उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में कार्यरत सरकारी कर्मचारी अपने घर के पास गृह जनपद में नौकरी कर सकते हैं।

क्या है हाईकोर्ट का फैसला

प्रयागराज में स्थित उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट ने सरकारी कर्मचारी की एक याचिका पर बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट की डबल बैंच ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी कर्मचारी के रिटायरमेंट के दो वर्ष पूर्व उसे गृह जनपद में नियुक्ति देने का नियम अधिकारियों पर बाध्यकारी है। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी अदालत यानि कि हाईकोर्ट ने कहा तबादला नीति का शासनादेश जारी है तो कर्मचारी को उसका लाभ मिलने की उम्मीद होती है। यह आदेश उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम की खंडपीठ ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में तृतीय श्रेणी कर्मचारी मुरादाबाद के निवासी जितेन्द्र सिंह की विशेष अपील पर दिया है। याची खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में 1995 मे नियुक्त हुआ। वह फरवरी 25 में रिटायर होने वाला है।

UP News

सात जून 23 की तबादला नीति के आधार पर उसने गृह जनपद में तबादले की मांग की। शासनादेश के अनुसार सेवानिवृत्ति के दो वर्ष की अवधि में कर्मचारी अपने गृह जनपद में तबादला करा सकता है। कमिश्नर खाद्य एवं आपूर्ति मुरादाबाद मंडल ने याची की अर्जी यह कहते हुए खारिज कर दी कि वह 16 फरवरी 1995 से 17 सितंबर 12 तक मुरादाबाद मंडल गृह जनपद में तैनात रहा है। कमिश्नर के आदेश के खिलाफ याचिका एकलपीठ ने तबादला नीति बाध्यकारी न मानते हुए खारिज कर दी जिसे विशेष अपील में चुनौती दी गई थी। विशेष अदालत के बाद यह फैसला आया है। हाईकोर्ट के इस फैसले का फायदा उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों ने फैसले का स्वागत किया है। UP News

क्या आपको पता है कि IAS तथा IPS अफसर को कितनी मिलती है सैलरी?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

निहारिका वेंचर्स के नाम पर 400 करोड़ की ठगी करने वाले फरार

Fraud 1
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:34 AM
bookmark
UP News :  उत्तर प्रदेश में निहारिका वेंचर्स के नाम पर कंपनी बनाकर बड़ी ठगी की गई है। प्रोपर्टी के शेयरों में निवेश कराने के नाम पर की गई इस ठगी के ठग फरार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में उत्तर प्रदेश की पुलिस फरार ठगों की तलाश कर रही है। साथ ही इस घोटाले के द्वारा एकत्र की गई प्रोपर्टी को भी तलाश किया जा रहा है। ठगों की प्रोपर्टी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नोएडा तक फैली हुई है।

फोन बंद करके भाग निहारिका वेंचर्स के मालिक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 400 करोड़ रूपए का घोटाला सामने आया है। यह घोटाला प्रोपर्टी डीलर अभिषेक द्विवेदी तथा उसकी पत्नी निहारिका द्विवेदी ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मोटी कमाई का लालच देकर 400 करोड़ रूपए का घोटाला किया है। निहारिका वेंचर्स नामक कंपनी बनाकर किए गए इस घोटाले का खुलासा होते ही अभिषेक द्विवेदी तथा उसकी पत्नी निहारिका द्विवेदी अपने-अपने फोन बंद करके फरार हो गए हैं। दोनों ही फरार आरोपियों की आखिरी लोकेशन अयोध्या में मिली है। लोकेशन के आधार पर जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक दोनों फरार हो गए।

UP News

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लेकर नोएडा तक प्रोपर्टी

उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी-शेयर में निवेश के नाम पर 400 करोड़ की ठगी के प्रकरण में एक नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि सिविल लाइंस स्थित निहारिका वेंचर्स एंड डेवलपर्स के निदेशकों के नाम पर प्रयागराज के अलावा लखनऊ, नोएडा समेत यूपी के अन्य शहरों में करोड़ों की संपत्ति है। इनकी कीमत तकरीबन पचास करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस इनका ब्योरा जुटाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इनकी संपत्ति किन-किन शहरों में है इसकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, निहारिका वेंचर्स एंड डेवलपर्स की अबतक कुल 14 संपत्तियां सामने आई हैं। इनमें मकान, अपार्टमेंट और प्लॉट तीनों ही शामिल हैं। यह संपत्ति प्रयागराज में झूसी, नैनी, सिविल लाइंस और गोविंदपुर में हैं। जबकि नोएडा, मिर्जापुर और लखनऊ में भी इनके नाम पर संपत्ति होने की बात सामने आई है। यह संपत्ति ज्यादातर कंपनी की निदेशिका निहारिका द्विवेदी के नाम पर है। ऐसे में निवेशकों का कहना है कि हम लोगों के पैसों से ही आरोपियों ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है। वर्ष 2020 से चल रही इस कंपनी में 500 से अधिक निवेशकों को करोड़ों का चूना लगा है। UP News

मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, दिल्ली के इन रूटो पर जानें से बचे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो