UP News : बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में वांछित कवि से जुड़े और 9 लोग गिरफ्तार

33 10
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:06 AM
bookmark

UP News : कौशांबी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी अब्दुल कवि से जुड़े उसके शरणदाता व सहयोगियों के घरों की तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने और नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

UP News

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भगोड़े अपराधी अब्दुल कवि की तलाश में चलाए गए अभियान के तीसरे दिन सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास एवं यूसुफपुर गांव में अब्दुल कवी के शरणदाताओं एवं सहयोगियों के घरों पर भारी पुलिस बल के साथ तलाशी अभियान चलाकर नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों की पहचान... मोहम्मद अनस, हमीदुल गुफरान, दानियाल करीम, एहसान उल करीम, सतीश विश्वकर्मा, नफीस अहमद (सभी निवासी ग्राम पुरखास) तथा अख्तर हुसैन (यूसुफपुर), अजीत प्रताप सिंह (फकीराबाद) और नवाज अशरफ निवासी भरवारी थाना कोखराज जिला कौशांबी के रूप में हुई है।

भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से चार डबल बैरल बंदूक 12 बोर, चार सिंगल बैरल बंदूक, तीन राइफल 315 बोर, एक राइफल 30 बोर (लाइसेंसी) तथा आठ तमंचे व एक रिवाल्वर (32 बोर) सहित 21 असलहे, 136 कारतूस, 16 खोखे, तीन चाकू आदि बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि बरामद किए गए लाइसेंसी असलहे उनके मूल स्वामियों के पास नहीं थे। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

एसपी ने यह भी कहा कि अब्दुल कवि की तलाशी का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत तीन दिनों में अब तक कुल 19 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है।

2005 में हुई थी विधायक राजूपाल की हत्या

गौरतलब है कि बसपा से प्रयागराज जिले में विधायक चुने गये राजू पाल की 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उनके पूर्व विधायक भाई अशरफ और अब्दुल कवी समेत कई आरोपी बनाए गये। अब्दुल कवी 18 वर्षों से फरार है। हाल में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस ने मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है।

Top News : गुजरात की जेल से निकला कुख्यात माफिया अतीक, 30 घंटे में पहुंचेगा प्रयागराज

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : एक बच्चे के लिए चढ़ा दी दूसरे मासूम की ​बलि; तांत्रिक समेत तीन गिरफ्तार

32 11
UP News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:06 AM
bookmark

UP News : बहराइच। उत्तर प्रदेश की बहराइच जिला पुलिस ने अपने बीमार बच्चे को स्वस्थ करने की इच्छा से तांत्रिक की सलाह पर अपने 10 साल के चचेरे भाई की बलि देने के मामले में आरोपी और तांत्रिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना जिले के नानपारा कोतवाली इलाके की है।

UP News

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा ने आज पत्रकारों को बताया कि परसा गांव के रहने वाले कृष्ण वर्मा का चौथी में पढ़ने वाला बेटा विवेक (10) बृहस्पतिवार रात को घर से लापता हो गया और देर रात उसका शव अपने ही खेत में से मिला। उन्होंने बताया कि बच्चे का गला रेता हुआ था, उसके सिर पर ट के निशान थे और शव को मिट्टी के नीचे दबाकर छिपाने की कोशिश की गई थी।

फावड़े से गला काटकर की हत्या

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृतक विवेक के चचेरे भाई अनूप का ढाई साल का बच्चा मानसिक रूप से बीमार है और डॉक्टरों से इलाज में सफलता नहीं मिलने पर वह बच्चे के इलाज के लिए नजदीक के गांव जगन्नाथपुर निवासी तांत्रिक जंगली के चक्कर में पड़ गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तांत्रिक ने अनूप को उकसाया कि वह नरबलि दे जिससे उसका बच्चा स्वस्थ हो जाएगा। उन्होंने बताया, इस बहकावे में आकर अनूप ने अपने चाचा चिंताराम के साथ मिलकर विवेक (10) की बृहस्पतिवार/शुक्रवार की दरमियानी रात फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी।

चाचा भतीजे ने शव को छिपाया

उन्होंने बताया कि हत्या के बाद चाचा-भतीजे ने शव को छिपाने के लक्ष्य से उसे खेत में दफना दिया।

पुलिस ने शनिवार को अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नजदीक के खेत में छिपाया गया आला-ए-कत्ल फावड़ा भी बरामद कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी अनूप, चिंताराम और तांत्रिक जंगली को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा गया है।

Top News : गुजरात की जेल से निकला कुख्यात माफिया अतीक, 30 घंटे में पहुंचेगा प्रयागराज

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : सांड संभल नहीं रहे... रोबोटिक सेंटर की बात कर रहे, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला

24 16
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Mar 2023 12:10 AM
bookmark

UP News : लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर खूब हमला बोला है। रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने आवारा पशु, सारस समेत कई मुद्दों पर सरकार से सवाल किया। वहीं योगी सरकार के छह साल के कार्यकाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार ने अपनी छठीं मनाई है। वहीं रोबोटिक सेंटर लगाने को लेकर कहा कि जब आप यूपी आवारा पशु (सांड) को नहीं रोक पा रहे हैं तो प्लांट क्या ही लगवाएंगे।

UP News

सपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री ट्वीट कर रहे हैं कि हम रोबोटिक का प्लांट लगा रहे हैं। आप यूपी में सांड नहीं पकड़ पा रहे हो, रोबोटिक का प्लांट क्या ही लगाओगे। अखिलेश ने सवाल पूछते हुए कहा कि जब रोबोट बनकर निकलेगा तो वह कौन से वस्त्र पहनकर निकलेगा। जिस प्रदेश में युवाओं के पास नौकरी और रोजगार नहीं है, वहां आप रोबोटिक प्लांट लगाने की बात कर रहे हैं। हर दिन सांड की वजह से जान जा रही है। आप सिर्फ जनता को झूठे सपने दिखा रहे हो। सरकार को इस आरिफ और सारस मित्रता पर पुरस्कार देना चाहिए था। मेरी समाजवादी सरकार होती तो इस आरिफ को हम सम्मानित कर सबके सामने लाते।

मैंने फोटो खिंचवाई इसलिए सारस को ले गए

अखिलेश यादव ने कहा कि जब एक साल पहले सारस घायल था तब ये वन विभाग के अधिकारी कहां थे। अब जब उसकी मित्रता जग जाहिर हो गई तब उन्हें याद आई। प्रशासन और सरकार इसलिए सारस को ले गई क्योंकि मैंने उसके साथ फोटो खींचकर डाली। मेरी सारस से मिलने की इच्छा हुई थी इसलिए मिलने गया था, बीजेपी के लोग क्यों इसमें घबरा रहे हैं। वहीं उसकी जान बचाने वाले आरिफ को डराया जा रहा है। अगर उसे कुछ हो गया तो इसके जिम्मेदार सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।

2024 के चुनाव में बेरोजगारी होगा मुद्दा

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता प्रदेश के सभी बूथ को मजबूत करने के लिए जाएंगे। 5 जून तक पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांव- गांव जाकर हर बूथ को मजबूत करने का काम करेंगे। तभी हम भारतीय जनता पार्टी से लड़ पाएगें। अखिलेश ने कहा कि दिल्ली की सरकारों ने हमेशा क्षेत्रीय पार्टी का नुकसान किया हैं। वहीं गठबंधन को लेकर कहा कि वह हमारा काम नहीं गठबंधन है हमारा काम है कि बीजेपी को हराने के लिए सहयोग करें। वहीं इस बार हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा नहीं बेरोजगारी का मुद्दा होगा। जो दल हमारे साथ है गठबंधन में हम उसको साथ लेकर चलेंगे। राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने को लेकर कहा कि हमें उम्मीद है कि न्यायालय न्याय करेगा।

Top News : गुजरात की जेल से निकला कुख्यात माफिया अतीक, 30 घंटे में पहुंचेगा प्रयागराज

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।