Monday, 18 November 2024

Corona Virus कानपुर में फिर कोरोना की दस्तक, दो पॉजीटिव मिले, लैब और अस्पतालों में अलर्ट घोषित

Corona Virus कानपुर। यूपी के कानपुर में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। यहां दो महिला रोगियों…

Corona Virus कानपुर में फिर कोरोना की दस्तक, दो पॉजीटिव मिले, लैब और अस्पतालों में अलर्ट घोषित

Corona Virus कानपुर। यूपी के कानपुर में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। यहां दो महिला रोगियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में एक महिला कैदी है जो उर्सला में भर्ती रही है, उसका डायलिसिस हो रहा है और दूसरी संक्रमित विनायकपुर की एक बुजुर्ग महिला हैं। उनकी जांच निजी पैथोलॉजी में हुई थी। संक्रमितों को एंटीजन टेस्ट में पुष्टि होने के बाद अब आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी।

Corona Virus
एक पॉजिटिव का चल रहा डायलिसिस

महिला कैदी को हैलट असपताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जूम मीटिंग करके सभी सरकारी और निजी अस्पतालों और पैथोलॉजियों को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही बाहर से आने-जाने वालों की मॉनीटरिंग तेज कर दी गई है जिला जेल की 60 वर्षीय महिला कैदी को डायलिसिस के लिए उर्सला के वार्ड नंबर एक के बेड नंबर 18 पर भर्ती किया गया था। रोगी को हल्का बुखार, जुकाम खांसी पहले से थी। इस पर कोरोना की जांच कराई तो रोगी पॉजीटिव निकली। जेल में महिला कैदी के संपर्क में आने वाले 40 लोगों की सैंपलिंग कराई गई। सभी का एंटीजन टेस्ट निगेटिव निकला। रोगी की स्थिति को देखते हुए उर्सला से हैलट के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं।

दूसरे रोगी को आइसोलेशन में रखा

वहीं दूसरी 69 वर्षीय रोगी के सुदर्शन सोसाइटी विनायकपुर स्थित आवास पर रैपिड रिस्पांस टीम पहुंची। उनकी जांच निजी पैथोलॉजी में हुई थी। उन्हें हाइपरटेंशन, जुकाम-खांसी है। रोगी को आइसोलेशन में रख दिया गया है। टीम ने परिवार के सभी सदस्यों और रोगी के संपर्क में आने वाले लोगों का एंटीजन टेस्ट किया। रिपोर्ट निगेटिव है। दोनों संक्रमितों की कॉंटैक्ट ट्रेसिंग में कुल 90 लोगों की जांच की गई। सभी निगेटिव हैं। आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेज दिए गए हैं। विभाग की 16 टीमों ने शहर में 1468 नमूने लिए थे। इनमें सभी निगेटिव निकले।

संपर्क में आने वालों की रैंडम सैंपलिंग होगी

नोडल अफसर डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि दोनों जगह जाकर टीमें और रैंडम सैंपलिंग करेंगी। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क लगाएं और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। जिला जेल की महिला कैदी और विनायकपुर की रोगी दोनों को कोरोना की वैक्सीन लगी है। वैक्सीन की दोनों खुराक के अलावा बूस्टर डोज भी लगी है।

UP News : बांदा में घूम रहा शराबी बंदर, हाथ से बोतल छीन कर डकार जाता है शराब

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post