Saturday, 21 June 2025

YouTuber या देश की गद्दार! हरियाणा की मशहूर Blogger गिरफ्तार

YouTuber Jyoti Malhotra : भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा…

YouTuber या देश की गद्दार! हरियाणा की मशहूर Blogger गिरफ्तार

YouTuber Jyoti Malhotra : भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पंजाब और हरियाणा में छापेमारी कर 6 जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम है हिसार की महिला यूट्यूबर ज्योति रानी, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थी और भारत की सैन्य जानकारियां लीक कर रही थी।

पाकिस्तान में दो बार कर चुकी थी यात्रा

ज्योति रानी अपने यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” के शूट के लिए 2023 में पाकिस्तान गई थी। वहां पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश की मदद से उसे वीजा मिला। पाकिस्तान में वह अली अहवान, शाकिर और राणा शहबाज जैसे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मिली। भारत लौटने के बाद उसने व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे ऐप्स के जरिए लगातार पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेजनी शुरू कर दीं। उसने शाकिर का नंबर अपने फोन में जट रंधावा के नाम से सेव किया ताकि किसी को शक न हो।

गिरफ्तार अन्य आरोपी

गजाला (32 वर्ष) वीजा प्रोसेसिंग और दानिश के साथ पैसों के लेन-देन में शामिल थी। यामीन मोहम्मद हवाला और अन्य तरीकों से दानिश तक पैसे पहुंचाता था। देविंदर सिंह ढिल्लो (कैथल) पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में था, पटियाला छावनी के वीडियो भेजे थे। अरमान (नूंह) भारतीय सिम कार्ड मुहैया कराए और डिफेंस एक्सपो 2025 की साइट पर पाकिस्तान के इशारे पर गया था।

कई बार कर चुकी है दानिश के मुलाकात

गिरफ्तार आरोपियों के संबंध पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से जुड़े थे, जिसे भारत सरकार पहले ही 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दे चुकी है। ज्योति रानी ने कबूल किया है कि उसने कई बार दिल्ली में दानिश से मुलाकात की थी। अब खुफिया एजेंसियां सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी और तेज कर रही हैं।

क्या भारत के असली नमक हराम को जानते हैं आप?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post