माफिया अतीक के बहनोई के घर रूके थे बमबाज गुड्डू और असद Umesh Pal murder case

माफिया अतीक के बहनोई के घर रूके थे बमबाज गुड्डू और असद Umesh Pal murder case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:09 AM
bookmark

Umesh Pal murder case : मेरठ। माफिया अतीक अहमद के साथ मिलकर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वाले उसके बहनोई डा. अखलाक को लेकर नया खुलासा सामने आया है।

Umesh Pal murder case

एसटीएफ को प्रमाण मिले हैं कि अखलाक ने बमबाज गुड्डू और अतीक के बेटे असद को घटना के बाद घर में संरक्षण दिया था और उन्हें आर्थिक मदद भी पहुंचाई। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में बमबाज गुड्डू और असद के आने और जाने के प्रमाण मिले हैं। एसटीएफ की टीम सीसीटीवी की डीवीआर साथ ले गई है।

आपको बता दें कि शनिवार रात दस बजे लखनऊ एसटीएफ की टीम ने मेरठ यूनिट की मदद से माफिया अतीक अहमद के बहनोई डा. अखलाक को गिरफ्तार किया था। अखलाक नौचंदी थाने के भवानी नगर में रहता है। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले डा. अखलाक लगातार अतीक अहमद से मिलने जेल जा रहा था।

उमेश पाल हत्याकांड की रची साजिश

उमेश पाल हत्याकांड में भी अखलाक को साजिश का आरोपित बनाया गया है। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बमबाज गुड्डू और अतीक का बेटा असद डाक्टर अखलाक के घर भवानी नगर में छिपा था। पुलिस की चौकसी बढऩे के बाद असद और गुड्डू चले गए। उसके बाद भी डाक्टर अखलाक इंटरनेट कालिंग के जरिए उनके संपर्क में था। बाकायदा उनकी आर्थिक मदद भी कर रहा था।

UP News : अब अफरोज-सारस की दोस्ती के चर्चे, इसे भी वन विभाग ले गया

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

रामजन्‍म भूमि परिसर समेत महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात होंगी BDDS टीमें

36
रामजन्‍म भूमि परिसर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:19 AM
bookmark

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर और यहां राजधानी में सचिवालय समेत महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा की दृष्टि से उप्र पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय ने सात BDDS (बम डिस्पोजल तथा डिटेक्‍शन स्‍क्‍वाड) तथा दो नई ASC (एंटी सबोटेज चेक) की टीमों को वहां तैनाती के लिए रवाना किया है।

UP News

पुलिस मुख्यालय से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) विनोद कुमार सिंह ने सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ से सात बीडीडीएस और दो नई एएस जांच टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी।

सिंह ने बताया कि बीडीडीएस और एएस चेक टीमें राज्य पुलिस की सुरक्षा सामग्री का अनिवार्य हिस्सा हैं, जिनका कार्य संपूर्ण स्थल की गहन जांच कर किसी छिपाये गये विस्फोटक पदार्थ का पता लगाना तथा मिलने पर उसे निष्क्रिय करना होता है।

उन्होंने नई टीमों की तैनाती का ब्यौरा देते हुए कहा कि पांच नए बीडीडीएस लखनऊ-सचिवालय परिसर और इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ, प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट, आयुक्तालय वाराणसी और गोंडा में पीएसी की 30वीं बटालियन के लिए निर्धारित किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा श्री राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा जांच के लिए दो बीडीडीएस इकाइयों और दो नई एएस चेक टीमों को तैनाती के लिए भेज दिया गया है।

कांग्रेस ने केंद्र से पूछा – कहां गया देश की 67 करोड़ जनता का पर्सनल डेटा ?

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कान्हा की नगरी में मिला दुपट्टे से हाथ-पैर बंधा युवती का अर्धनग्न शव

31 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:02 PM
bookmark

UP News / मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन कस्बे के परिक्रमा मार्ग पर एक प्राचीन कुण्ड में अज्ञात युवती का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका के हाथ एवं पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे और उसका मुंह जैकेट से ढका हुआ था। पुलिस ने रविवार को बताया कि युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी हैं।

UP News

गोवर्धन थाने के उप निरीक्षक राजीव गौतम ने पत्रकारों को बताया कि परिक्रमा मार्ग में एकादशी के चलते परिक्रमार्थियों की भारी भीड़ थी। रविवार तड़के स्थानीय लोगों ने गोविंद कुण्ड में एक युवती का शव पानी में तैरता देखा, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। मृतका की उम्र 24 से 25 वर्ष आंकी गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके हाथ व पैर दुपट्टे से बंधे थे तथा चेहरा जैकेट से ढका हुआ था।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत की वजह पता चलेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक शिनाख्त नहीं हुई लेकिन मामले की छानबीन की जा रही है।

यूपी में गठबंधन के साथ सपा लड़ेगी नगर निकाय चुनाव, अखिलेश बोले- BJP सबसे भ्रष्ट पार्टी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।