Sunday, 20 April 2025

“जया बच्चन ने उड़ाया मज़ाक, अक्षय कुमार ने दिखाया क्लास — ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ विवाद में जुड़ा नया चैप्टर!”

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के…

“जया बच्चन ने उड़ाया मज़ाक, अक्षय कुमार ने दिखाया क्लास — ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ विवाद में जुड़ा नया चैप्टर!”

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया इवेंट में एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि जया बच्चन ने उनकी 2017 की सामाजिक संदेश वाली फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को ‘बकवास’ बताया है। इस पर अक्षय कुमार ने जो प्रतिक्रिया दी है वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

जया बच्चन ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म को कहा था बकवास:

दरअसल अभी कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने अक्षय कुमार की सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को क्रिटिसाइज करते हुए कहा था कि इस तरह के नाम वाली फिल्म कौन बनाता है मैं ऐसी फिल्में देखना कभी नहीं जा सकती। अब जया बच्चन के बयान पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जो काफी वायरल हो रही है।

क्या कहा अक्षय कुमार ने:

फिल्म केसरी 2 के प्रमोशन के दौरान जब एक रिपोर्टर ने अक्षय कुमार से उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को लेकर सवाल किया तो अक्षय कुमार ने कहा कि- “मुझे नहीं लगता किसी ने क्रिटिसाइज किया होगा. कोई बेवकूफ ही होगा जो ऐसी फिल्में जो हैं पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेमकथा, केसरी, एयरलिफ्ट या ऐसी फिल्मों को क्रिटिसाइज किया है। आप ही बता दीजिए। मैंने अपने दिल से बनाई और ये फिल्म है जो लोगों को बहुत सारी चीजें बताती है, समझाती है।”

अक्षय कुमार की इस बात पर जब उन्हें यह बताया गया कि, अभी कुछ दिन पहले ही जया बच्चन ने उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को क्रिटिसाइज किया है, तो इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि -“अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो वो सही होंगी। अगर मैंने कोई गलती की है ऐसी फिल्म बनाकर, तो मुझे सुधार करना चाहिए।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने हमेशा सामाजिक संदेश देने वाली फिल्में करने की कोशिश की है ।

उन्होंने आगे कहा, “जो इन फिल्मों को भी खराब बताए, वो शायद समझना नहीं चाहता कि फिल्मों का मकसद सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, समाज को आईना दिखाना भी हो सकता है।”

बता दें कि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ एक ऐसी फिल्म थी जो ग्रामीण भारत में शौचालय की कमी और खुले में शौच जैसी समस्याओं पर आधारित थी। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित थी और इसे दर्शकों से खूब सराहना मिली थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी करीब 200 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

जया बच्चन ने हाल ही में एक फिल्म समारोह में कहा था कि वह ऐसे फिल्मों के शीर्षक से ही फिल्म को नकार देती हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को ‘बकवास’ बताया था।

अब इस बयान पर अक्षय कुमार का शालीन और संतुलित जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स उनकी सोच की सराहना कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों को एक बार फिर ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित वीरता की कहानी देखने को मिलेगी।

Related Post