Monday, 21 April 2025

बॉलीवुड को लगा एक और झटका: प्रोड्यूसर सलीम अख्तर नहीं रहे, रानी मुखर्जी को दी थी पहचान

Salim Akhtar death news: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता सलीम अख्तर के निधन की खबर ने पूरे फिल्म जगत को…

बॉलीवुड को लगा एक और झटका: प्रोड्यूसर सलीम अख्तर नहीं रहे, रानी मुखर्जी को दी थी पहचान

Salim Akhtar death news: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता सलीम अख्तर के निधन की खबर ने पूरे फिल्म जगत को शोक में डुबो दिया है। Salim Akhtar death news के अनुसार, उनका निधन 8 अप्रैल को मुंबई में हुआ। हालाँकि, अब तक उनके परिवार या नजदीकी सहयोगियों द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह खबर तेजी से सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में फैल रही है।

रानी मुखर्जी को दी थी पहचान

सलीम अख्तर को सबसे अधिक पहचान “राजा की आएगी बारात” फिल्म से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने रानी मुखर्जी को लॉन्च किया था । यह फिल्म 90 के दशक की चर्चित फिल्मों में से एक थी और इसके ज़रिए रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की।

कई यादगार फिल्मों के निर्माता

सलीम अख्तर ने अपने करियर में कई उल्लेखनीय फिल्में बनाई थीं। इन फिल्मों में ‘फूल बने अंगारे (Phool Aur Angaare), कयामत (Qayamat) और राजा की आयेगी बारात (Raja Ki Aayegi Baraat) प्रमुख हैं। इन फिल्मों में एक्शन, सामाजिक मुद्दों और मानवीय भावनाओं का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला। उन्होंने 70 और 80 के दशक में अपनी अलग पहचान बनाई और कई नए टैलेंट्स को अवसर दिया।

मनोज कुमार के बाद एक और दुखद क्षति

कुछ दिन पहले ही फिल्म इंडस्ट्री ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को खोया था, और अब सलीम अख्तर के जाने से इंडस्ट्री को एक और बड़ा नुकसान हुआ है। उनकी फिल्मों ने न सिर्फ मनोरंजन मिला, बल्कि समाज को आईना भी देखने को मिला।

फैंस और सेलिब्रिटीज की श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया पर #SalimAkhtar और #RIPSalimAkhtar जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस और बॉलीवुड के सितारे उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Related Post