Sunday, 26 January 2025

राज कपूर की 100वीं सालगिरह पर कपूर परिवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Kapoor Family With PM Modi : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर के जन्मदिन की 100वीं सालगिरह पर कपूर…

राज कपूर की 100वीं सालगिरह पर कपूर परिवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Kapoor Family With PM Modi : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर के जन्मदिन की 100वीं सालगिरह पर कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस खास मौके पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रीमा कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, अरमान जैन, निखिल नंदा, रिद्धिमा कपूर साहनी, और भरत साहनी मौजूद थे। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए।

पीएम मोदी से मिलने को लेकर नर्वस था परिवार

रणबीर कपूर ने बातचीत के दौरान बताया कि परिवार के लिए पीएम से मिलना गर्व की बात थी। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक हफ्ते से इस मुलाकात को लेकर नर्वस थे और यही सोच रहे थे कि प्रधानमंत्री को कैसे संबोधित करें। रीमा कपूर ने रणबीर से कई बार पूछा कि वह पीएम से क्या बात करें।

पीएम मोदी का परिवार से जुड़ाव

रणबीर के बयान पर पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा, “मैं भी आपके परिवार का हूं, जो मन में आए, वह मुझसे कहें।” रीमा कपूर ने जब पीएम को आदरपूर्वक संबोधित किया, तो उन्होंने फिल्मी अंदाज में “कट” कहकर सभी को हंसा दिया। पीएम मोदी ने राज कपूर की फिल्मों और उनके प्रभाव को सराहा। उन्होंने सेंट्रल एशिया के लोगों पर राज कपूर की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए सुझाव दिया कि वहां के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए एक खास फिल्म बनाई जानी चाहिए।

https://twitter.com/i/status/1866819220123849144

परिवार के गर्व की बातें

रीमा कपूर ने राज कपूर को सांस्कृतिक राजदूत बताया और कहा कि पीएम मोदी ने कपूर परिवार को जो सम्मान दिया है, वह गर्व की बात है। रिद्धिमा ने योग में अपनी रुचि का जिक्र किया, जबकि अरमान जैन ने बताया कि वह अपने नाना राज कपूर से प्रेरित होकर एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं।

पीएम की फिल्मी यादें

प्रधानमंत्री ने राज कपूर की फिल्म “फिर सुबह होगी” का जिक्र किया, जिसे उन्होंने एक चुनाव हारने के बाद देखा था। उन्होंने कहा, “फिल्म ने मुझे प्रेरित किया और आज देखिए, सुबह हुई।” उन्होंने चीन में राज कपूर का एक गाना रिकॉर्ड कर ऋषि कपूर को भेजने का किस्सा भी सुनाया।

आलिया और सैफ की प्रतिक्रियाएं

आलिया भट्ट ने अपनी फिल्मों की चर्चा करते हुए कहा कि हिंदी भले ही लोगों को समझ न आए, लेकिन संगीत से लोग जुड़ते हैं। वहीं, सैफ अली खान ने पीएम से पहली बार मिलने का अनुभव साझा किया और उनके काम की प्रशंसा की। पीएम ने सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी से मिलने की पुरानी यादें ताजा कीं।

राज कपूर की याद में कार्यक्रम

रणबीर कपूर ने बताया कि राज कपूर की 10 बेहतरीन फिल्मों का चयन किया गया है, जिनका 13 दिसंबर को मुंबई में प्रीमियर होगा। इस कार्यक्रम में पूरी फिल्म इंडस्ट्री को आमंत्रित किया गया है। रिद्धिमा कपूर ने पीएम मोदी को अपने हाथों से बनाया गिफ्ट भी भेंट किया।

पारिवारिक संवाद और सम्मान का आदान-प्रदान

इस मुलाकात में कपूर परिवार ने न केवल पीएम मोदी के साथ अपनी यादें साझा कीं, बल्कि राज कपूर की विरासत को संजोने और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। यह खास मुलाकात कपूर परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लिए यादगार बन गई।

थलाइवा की लव स्टोरी, इंटरव्यू लेने वाली लड़की बन गई रजनीकांत की जिंदगी की हीरोइन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post