Wednesday, 9 April 2025

Kesari 2 का ट्रेलर रिलीज, जलियां वाला बाग हत्याकांड का भयानक मंजर और अक्षय कुमार के तीखे सवाल, मचा क्रेज

Kesari 2 Trailer Out: अक्षय कुमार की बहु प्रतीक्षित फिल्म केसरी 2 का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया…

Kesari 2 का ट्रेलर रिलीज, जलियां वाला बाग हत्याकांड का भयानक मंजर और अक्षय कुमार के तीखे सवाल, मचा क्रेज

Kesari 2 Trailer Out: अक्षय कुमार की बहु प्रतीक्षित फिल्म केसरी 2 का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार और अनन्या पांडेय अभिनीत इस फिल्म में भारत के इतिहास के उस पन्ने को दिखाया गया है जिसमें भयानक नरसंहार हुआ था। जी हां, ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के भयानक मंजर को दर्शाने वाली फिल्म है। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार की केसरी 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज:

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना को दर्शाती इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत कोर्ट रूम से होती है। जिसमें अक्षय कुमार वकील की भूमिका में नजर आते हैं। वकील बने अक्षय कुमार, कटघरे में खड़े ब्रिटिश सैनिक से हत्याकांड से जुड़े तीखे सवाल करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं अगले ही पल इस हत्याकांड से जुड़ा भयानक मंजर देखने को भी मिलता है।

आप भी देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

दरअसल फिल्म केसरी 2 ऐतिहासिक घटना जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी से जुड़ी है। इस फिल्म में अक्षय, सी. शंकरन नायर बने हैं, जिन्होंने उस समय ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म जाने-माने डायरेक्टर करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। अब देखने वाली बात है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है।

Bollywood : टीवी पर फिर लौटेगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का जादू

Related Post