बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में सीबीआई ने क्लोजिंग रिपोर्ट देते हुए रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई से क्लीन चिट मिलते ही रिया अपने पिता और भाई के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंची। इस दौरान चक्रवर्ती के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी गई।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट :
22 मार्च 2025 को सीबीआई ने देवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु से जुड़े केस को ऑफीशियली क्लोज करते हुए, रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दी है। बता दे 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। अभिनेता के अचानक निधन की खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को झकझोर के रख दिया था। इस मामले में सघन जांच की गई और कई खुलासे भी हुए। अभिनेता के निधन को लेकर उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ था।
उन्हें कई दिनों तक हिरासत में भी रहना पड़ा, और उनसे कड़ाई से पूछताछ भी की गई। इसके अलावा अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर भी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा। अब पूरे 4 साल बाद रिया को इस मामले से छुटकारा मिला है। सीबीआई ने इस मामले में रिया को क्लीन चिट देते हुए सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है।
सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंची रिया चक्रवर्ती:
सीबीआई की क्लोजिंग रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिलने के बाद कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आए हैं। वहीं अभिनेत्री अपने भाई और पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंची। इस दौरान रिया चक्रवर्ती ग्रीन और पिंक कलर के फ्लोरल आउटफिट में नजर आई। उनके चेहरे की खुशी बता रही थी कि वो इस समय कितना रिलैक्स फील आकर रही हैं।
View this post on Instagram
सीबीआई की रिपोर्ट आने के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि – “सत्यमेव जयते”।