Monday, 21 April 2025

‘100 करोड़ भी दोगे तब भी सास का रोल नहीं निभाऊंगी’, गदर 2 के डायरेक्टर पर भड़की अमीषा पटेल

Bollywood News: पूरे 22 साल बाद पिछले वर्ष गदर का सीक्वेंस, ग़दर 2 रिलीज हुआ। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस…

‘100 करोड़ भी दोगे तब भी सास का रोल नहीं निभाऊंगी’, गदर 2 के डायरेक्टर पर भड़की अमीषा पटेल

Bollywood News: पूरे 22 साल बाद पिछले वर्ष गदर का सीक्वेंस, ग़दर 2 रिलीज हुआ। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) की जोड़ी को एक बार फिर दर्शकों का खूब ढ़ेर सारा प्यार मिला। इसके साथ ही दर्शकों के मन में गदर 3 देखने की आस भी बढ़ गई।

जैसा कि गदर 2 में देखने को मिला कि तारा सिंह और सकीना का बेटा जीते अब बड़ा हो गया है, और उसे भी इश्क हो गया है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि अगर ग़दर 3 बनती है, तो उसमें सकीना यानी अमीषा पटेल को मां के बाद सास का किरदार निभाना पड़ेगा। लेकिन दर्शकों के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है क्योंकि सकीना यानी अमीषा पटेल ने बड़े पर्दे पर सास का किरदार निभाने से सख्त मना कर दिया है।

ग़दर 2 के डायरेक्टर पर भड़की अमीषा पटेल:

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ग़दर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि – ग़दर 2 में जीते की मां का किरदार निभाने के लिए उन्होंने बहुत ही मुश्किल से हमेशा पटेल को राजी किया था। इसके साथ ही निर्देशक अनिल शर्मा ने इस बात का भी जिक्र किया की गदर 2 में अमीषा को ज्यादा स्क्रीन टाइम ना मिलने की वजह से वह थोड़ी नाराज थी। उन्होंने बताया कि – ‘ गदर 2 की कहानी में उनको उतनी जगह नहीं मिल पाई जो गदर 1 में मिली। वो उम्र और समय को समझ नहीं पाईं, जब आप जीते की मां हैं तो उसकी बहू की सास भी बनाना पड़ेगा ना… गदर 1 में उन्होंने स्क्रीन टाइम का लुत्फ उठाया था, इसलिए जीते की मां की भूमिका निभाने के बाद उन्हें अपने किरदार के जीवन की नेचुरल प्रोग्रेस और उम्र को स्वीकार करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।’

अब अभिनेत्री ने अनिल शर्मा के इस इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए साफ शब्दों में किसी भी फिल्में सास का किरदार निभाने से मना कर दिया है। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट लिखा है कि – “प्रिय अनिलजी। यह केवल एक फिल्म है और किसी परिवार की वास्तविकता नहीं है, इसलिए स्क्रीन पर, मुझे यह कहने का अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन मैं गदर या किसी भी फिल्म में सास की भूमिका कभी नहीं निभाऊंगी, भले ही इसके लिए मुझे 100 करोड़ रुपये क्यों न कोई दे।’

अपने इस पोस्ट के साथ ही अब नेट हमेशा पटेल ने ये साफ कर दिया है कि वह बड़े पर्दे पर सास का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं है।

शाहिद-करीना की वायरल तस्वीरों ने बटोरी सुर्खियां, फैंस को आई ‘जब वी मेट’ की याद

Related Post