Thursday, 19 September 2024

Kapil Sharma Biopic- इनके जीवन पर बनेगी फिल्म, फिल्म और निर्देशक का नाम आया सामने

Kapil Sharma Biopic- टेलीविजन जगत के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा का हमें यहां परिचय देने की आवश्यकता नहीं है। टेलीविजन…

Kapil Sharma Biopic- इनके जीवन पर बनेगी फिल्म, फिल्म और निर्देशक का नाम आया सामने

Kapil Sharma Biopic- टेलीविजन जगत के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा का हमें यहां परिचय देने की आवश्यकता नहीं है। टेलीविजन इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कॉमेडी को एक नई दिशा देने वाले कपिल शर्मा ने बहुत कम समय में ही इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। दुनिया में सबसे खूबसूरत काम होता है किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना और यह इतना आसान नहीं होता है। लेकिन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के अंदर यह काबिलियत है कि यह किसी के भी चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकते हैं। यही वजह है कि आज पूरी दुनिया में इनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है।

इनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इनकी बेशुमार लोकप्रियता को देखते हुए, इनके जीवन पर फिल्म बनाने का फैसला किया गया है। शुक्रवार को इनके बायोपिक को लेकर ऑफीशियली घोषणा भी कर दी गई है।

फुकरे (Fukrey) के डायरेक्टर करेंगे फिल्म का निर्देशन –

खबरों के मुताबिक इनके बायोपिक (Kapil Sharma Biopic) का नाम इनके रियल लाइफ कैरेक्टर को ध्यान में रखते हुए ‘फनकार (Funkar) ‘ रखा जाएगा। यह फिल्म ‘लाइका प्रोडक्शन’ (Lyca Productions) के अंतर्गत बनाई गई जाएगी। यह वही प्रोडक्शन हाउस है जिसके अंतर्गत रोबोट (Robot) और 2.0 जैसी फिल्में बनाई जा चुकी है। फिल्म के प्रोडक्शन का कार्यभार महावीर जैन (Mahaveer Jain) संभालेंगे।

Bollywood: न्यासा देवगन की माँ काजोल से क्यों हो रही है तुलना?

फिल्म का निर्देशन करेंगे मृगदीप सिंह लांबा (Mrigdeep Singh Lamba)। जानकारी के लिए बता दे मृगदीप सिंह लांबा (Mrigdeep Singh Lamba) इससे पहले फुकरे (Fukrey), फुकरे रिटर्न्स (Fukrey Returns) और रूही (Roohi) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म के ऑफिशियल की अनाउंसमेंट के समय डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा ने कहा कि -” “भारत के सबसे चहेते फनकार, कपिल शर्मा की कहानी हम ऑडियन्स के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं। उम्मीद करते हैं कि यह कहानी दर्शकों को पसंद आएगी।”

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बायोपिक के लिए अभी स्टार कास्ट का चयन नहीं हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अपनी बायोपिक में खुद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नजर आ सकते हैं, हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Related Post1