Saturday, 25 January 2025

प्रीतीश नंदी के निधन पोस्ट पर नीना गुप्ता ने दी गाली ! आखिर क्यों भड़की एक्ट्रेस

Bollywood News: फिल्ममेकर, राइटर प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे उनके निधन पर शोक…

प्रीतीश नंदी के निधन पोस्ट पर नीना गुप्ता ने दी गाली ! आखिर क्यों भड़की एक्ट्रेस

Bollywood News: फिल्ममेकर, राइटर प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता का एक कमेंट काफी चर्चा में आ गया है। दरअसल अभिनेत्री नीना गुप्ता ने फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी के निधन के पोस्ट पर आपत्तिजनक कॉमेंट किया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ की अभिनेत्री प्रीतीश के निधन के बाद भी उन्हें माफ नहीं कर पाई है।

अभिनेत्री नीना गुप्ता का आपत्तिजनक कॉमेंट:

दरअसल फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी के निधन की खबर सामने आने के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक पोस्ट किया था। इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में नीना गुप्ता का एक शॉकिंग कमेंट आया। अभिनेत्री ने अनुपम खेर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘तो कोई रेस्ट इन पीस नहीं समझ में आया और मेरे पास इसका प्रूफ है।’ इसके आगे दूसरे कमेंट में उन्होंने लिखा है कि – “आपको पता है उन्होंने क्या किया था और मैं खुलेआम उन्हें बास्टर्ड बोलती हूं। उन्होंने मेरे बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट चुराकर पब्लिश कर दिए थे।”

हालांकि बाद में नीना गुप्ता ने अपने कमेंट्स डिलीट कर दिए लेकिन तब तक यह काफी वायरल हो चुके थे। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि प्रीतीश के निधन के बाद भी नीना उन्हें माफ नहीं कर पाई है।

नीना गुप्ता कमेंट

इस वजह से नाराज है नीना गुप्ता:

दरअसल अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा के पिता वेस्ट इंडियन क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स थे। नीना गुप्ता मसाबा के जन्म को छिपाना चाहती थीं। लेकिन उस वक्त प्रीतीश नंदी जर्नलिस्ट थे, उन्होंने किसी तरह से मसाबा के बर्थ सर्टिफिकेट को चुराकर पब्लिश कर दिया था, जिसकी वजह से सबको इस बात की भनक लग गई थी। उस वक्त यह खबर बड़ी गॉसिप की खबर बन गई थी। इसी इंसिडेंट के चलते नीना गुप्ता प्रीतीश से काफी नाराज हुई थी।

Mahakumbh 2025: अमिताभ, रणबीर और आलिया जैसे बड़े सितारे पहुंचेंगे संगम में डुबकी लगाने

Related Post