Thursday, 18 April 2024

Nushrat Bharucha Birthday Special- टीवी से शुरू किया सफर, आज बन चुकी हैं बड़े पर्दे का जाना माना नाम

Nushrat Bharucha Birthday Special- आज बॉलीवुड अभिनेत्री नुशरत भरुचा अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इनके जन्मदिन के खास मौके…

Nushrat Bharucha Birthday Special- टीवी से शुरू किया सफर, आज बन चुकी हैं बड़े पर्दे का जाना माना नाम

Nushrat Bharucha Birthday Special- आज बॉलीवुड अभिनेत्री नुशरत भरुचा अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं इनके जीवन के सफर से जुड़ी कुछ खास बातें –

नुसरत भरुचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। मुंबई के ही लीलावती पोदार हाई स्कूल से इन्होंने अपनी पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान ही यह थिएटर में बहुत ज्यादा सक्रिय रहती थी। आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बेहतरीन मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री नुसरत भरुचा का यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। एक कड़ी संघर्ष के बाद अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है।

नुसरत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक विज्ञापन के जरिए की थी। इसके बाद इन्हें टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिला। साल 2002 में इन्हें टीवी सीरियल ‘किटी पार्टी’ में एक छोटा सा रोल करने का मौका मिला। इसके बाद इन्हें यशराज फिल्म्स के टीवी सीरियल सावन में काम करने का मौका मिला।

नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) बॉलीवुड डेब्यू –

लगभग 4 सालों तक टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद नुसरत ने बड़े पर्दे की तरफ रुख लिया। बॉलीवुड में इन्हें पहला मौका साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय संतोषी मां’ में मिला। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। नुसरत ने भले ही ‘जय संतोषी मां’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन इससे उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई।। लगभग 5 साल की स्ट्रगल के बाद साल 2011 में आई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से इनकी किस्मत बदली। इस फिल्म से इनके साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन नजर आए थे यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई और इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन के साथ-साथ नुसरत भरुचा के कैरियर को ट्रैक पर ला दिया।

इस दिन के बाद नुसरत ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और चैलेंजिंग किरदार भी निभाएं।

नुसरत भरुचा की पॉपुलर फिल्में –

नुशरत भरुचा ने हिंदी के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। इनकी कुछ पॉपुलर फिल्में हैं – कल किसने देखा (2009),ताजमहल (तेलुगु, 2010),लव सेक्स और धोखा (2010),प्यार का पंचनामा (2011), आकाशवाणी (2013),प्यार का पंचनामा 2 (2015), सोनू के टीटू की स्वीटी (2018), ड्रीम गर्ल (2018), छलांग, रामसेतु (2022), सेल्फी (2022)।

नुसरत ने अपने बलबूते पर, कड़ी संघर्ष के बाद सफलता की सीढ़ी चढ़ी है। आज इनके जन्मदिन के मौके पर हम यही कामना करते हैं कि ये यूं ही आसमान की ऊंचाइयों को छूती रहे।

Vicky Kaushal Birthday Special- फिल्मों में आने से पहले विक्की कौशल कर चुके हैं ये काम

Related Post