Friday, 26 April 2024

Vicky Kaushal Birthday Special- फिल्मों में आने से पहले विक्की कौशल कर चुके हैं ये काम

Vicky Kaushal Birthday Special- बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक विकी कौशल आज मना रहे हैं अपना 35वां…

Vicky Kaushal Birthday Special- फिल्मों में आने से पहले विक्की कौशल कर चुके हैं ये काम

Vicky Kaushal Birthday Special- बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक विकी कौशल आज मना रहे हैं अपना 35वां जन्मदिन। अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में बेहतरीन मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता विक्की कौशल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक विक्की की ज़िंदगी में एक ऐसा भी समय रहा है, जब उन्हें अपने परिवार के साथ मुंबई के चॉल में रहना पड़ा था। असल में विकी कौशल के पिता एक्शन निर्देशक और स्टंट कॉर्डिनेटर थे, उस समय इस पद की जो सैलरी होती थी, वो कुछ खास नहीं थी। इसीलिए इनके परिवार को मजबूरन चॉल में रहना पड़ता था।

एक्टिंग के लिए छोड़ी विदेश की नौकरी-

एक्टर तो विकी काफी बाद में बने हैं, इससे पहले ये इंजीनियर थे। इंजीनियरिंग करने के बाद विकी नौकरी करने विदेश चले गए थे और फिर कुछ समय नौकरी करने के बाद ये वापस भारत आ गए। यहां आकर इन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने किस्मत को आजमाना चाहा। सबसे पहले इन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की। इसकी शुरुआत विकी ने फ़िल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की थी। हालांकि इस फ़िल्म में विकी एक बहुत ही छोटे से किरदार में नज़र आए थे।

Vicky Kaushal Birthday Special-

बतौर एक्टर 2015 में किया डेब्यू-

विकी कौशल ने असिस्टेंट डायरेक्टर के बाद 2015 में बतौर एक्टर फिल्मों में डेब्यू किया था। उनकी पहली फ़िल्म ‘मसान’ थी। विकी की पहली ही फ़िल्म ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था। इसमें विकी ने जो एक्टिंग की थी, लोगों ने उसकी काफी सराहना की। मसान के बाद विकी अनुराग कश्यप निर्देशित फ़िल्म ‘रमन राघव’ में नज़र आए थे।

उरी से मिली पहचान-

रमन राघव के बाद विकी ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिल पा रही थी, जो एक्टर बनने के लिए चाहिए होती है। फिर विकी ने फ़िल्म ‘उरी’ में काम किया। इस फ़िल्म ने उनकी किस्मत ही बदल दी। रातोंरात ये सुपरस्टार बन गए और इस फ़िल्म के लिए इन्हें राष्ट्रीय अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। ये तो थी प्रोफेशनल लाइफ की बातें। अब थोड़ी चर्चा इनकी पर्सनल लाइफ की भी कर लेते हैं। वैसे तो विकी की पर्सनल लाइफ कभी भी सुर्खियों में नहीं रही, लेकिन जब इन्होंने अपने हमसफर को चुना और शादी की, उसके बाद इनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे होने लगे। असल में विकी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) को अपना हमसफर चुना है। विकी और कैटरीना 2021 में शादी के बंधन में बंधे और इनकी शादी की फोटोज़ खूब वायरल हुईं।

Madhuri Dixit Birthday Special- 56 साल की हुई धक-धक गर्ल, खास मौके पर जाने इनकी लव लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें

Related Post