Site icon चेतना मंच

RIP Satish Kaushik- एक दिन पहले जमकर खेली होली, अगले दिन सांसे छोड़ गई साथ

Satish Kaushik

Satish Kaushik Death- आज बॉलीवुड दृष्टि के दिन की शुरुआत बेहद दुख भरे खबर के साथ हुई है। फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक का 67 साल की अवस्था में निधन हो गया। 24 घंटे पहले ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ धूमधाम से होली मनाने के बाद, अगले ही दिन दिल का दौरा पड़ने की वजह से अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

67 वर्षीय निर्माता सतीश कौशिक के निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री  में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ इनके फैंस  भी इन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Satish Kaushik Death News-

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए दिल को छू लेने वाली पोस्ट करते हुए लिखा है कि -“जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। पर यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, यह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम। जिंदगी तुम्हारे बिना अब कभी पहले वाली नहीं रहेगी ओम शांति।”

दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ अभिनेता का निधन –

अभिनेता सतीश कौशिक के निधन की खबर सबसे पहले अनुपम खेर ने ही दी। 67 साल की अवस्था में अभिनेता का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है आज दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया जाएगा फिलहाल अभी इनके शरीर को गुरग्राम फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शरीर को परिजनों को सौंपा जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए इन्हें मुंबई ले जाया जाएगा।

एक दिन पहले धूमधाम से मनाई होली –

अब नेता सतीश कौशिक ने एक दिन पहले ही अपने दोस्तों के साथ धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया था। होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। शबाना आजमी, जावेद अख्तर, अली फजल, रिचा चड्ढा, महिमा चौधरी के साथ होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए सतीश ने लिखा था कि “शबाना आजमी और जावेद अख्तर के घर जानकी कुटीर के घर में होली पार्टी रखी गई थी। न्यूली वेड कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा के साथ होली खेली। सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

Satish Kaushik passed away: चलती कार में दम तोड़ गए सबको हंसाने वाले अभिनेता सतीश कौशिक

Exit mobile version