Monday, 6 May 2024

Satish Kaushik passed away: चलती कार में दम तोड़ गए सबको हंसाने वाले अभिनेता सतीश कौशिक

Satish Kaushik passed away: मुंबई। मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन…

Satish Kaushik passed away: चलती कार में दम तोड़ गए सबको हंसाने वाले अभिनेता सतीश कौशिक

Satish Kaushik passed away: मुंबई। मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त एवं अभिनेता अनुपम खेर ने यह जानकारी दी। सतीश कौशिक 66 वर्ष के थे। खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की। खेर ने बताया कि बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा।

इससे पहले, खेर ने एक ट्वीट में लिखा था कि वह कौशिक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं।

Satish Kaushik passed away

उन्होंने ट्वीट किया था कि मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा। 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम। तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश। ओम शांति।’’

कौशिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किए आखिरी पोस्ट में प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक जावेद अख्तर द्वारा सात मार्च को मुंबई में आयोजित वार्षिक होली समारोह की तस्वीरें साझा की थीं।

फिल्म इमरजेंसी में कौशिक के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें एक ‘‘दयालु और सच्चा इंसान’’ बताते हुए याद किया। ‘इमरजेंसी’ अभी रिलीज नहीं हुई है।

कंगना ने ट्वीट किया कि इस दुखद खबर के साथ सुबह की शुरुआत हुई। वह मेरी काफी हौसलाअफजाई करते थे… एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक। सतीश कौशिक जी बेहद दयालु और सच्चे इंसान थे। ‘इमरजेंसी’ में उनके साथ करके काफी अच्छा लगा। उनकी कमी हमेशा खलेगी, ओम शांति।’’

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र कौशिक को ‘जाने भी दो यारों’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली थी।

हास्य अभिनेता के तौर पर भी कौशिक ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। वह एक फिल्म निर्देशक भी थे। उन्होंने ‘तेरे नाम’ और ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था। कौशिक के परिवार में पत्नी और बेटी है।

एनएसडी से की पढ़ाई

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई 1972 में पूरी की। इसके बाद वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पहुंचे और यहां से अभिनय की शिक्षा ली। इसके बाद वह वह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया भी पहुंचे। करियर की शुरुआत में ही जिस तरह से मिस्टर इंडिया फिल्म में सतीश कौशिक को कैलेंडर का किरदार मिला, उसने उन्हें काफी लोकप्रियता दी। कैलेंडर के किरदार इतना लोकप्रिय था कि फिल्म में उनके नाम पर एक गाना भी था, मेरा नाम है कैलेंडर।

अपने किरदारों से लोगों को हंसाया

फिल्म मिस्टर इंडिया, दीवाना मस्ताना, राम लखन, साजन चले ससुराल जैसी फिल्म में अपने बेहतरीन किरदार के लिए सतीश कौशिक को हमेशा याद किया जाएगा। इसके अलावा कुंदन शाह की कॉमेडी फिल्म जाने भी दो यारो के डॉयलॉग भी सतीश कौशिक ने लिखे थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। 2009 में फिल्म तेरे संग में सतीश कौशिक नजर आए थे। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

बतौर डायरेक्टर

बतौर डायरेक्टर सतीश कौशिक की बात करें तो उनकी पहली फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा थी। इसके बाद 1995 में बतौर डायरेक्टर उनकी दूसरी फिल्म प्रेम थी। हालांकि उनकी इन फिल्मों ने कुछ खास नहीं किया, लेकिन 1999 में सतीश कौशिक की पहली हिट फिल्म हम आपके दिल में रहते हैं आई। फिल्म में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय मुख्य किरदार में थीं। फिल्म को काफी लोकप्रियता मिली थी और इस फिल्म से सतीश कौशिक बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हुए।

टीवी पर भी चर्चित चेहरा

इसके साथ ही सतीश कौशिक ने टीवी शो को भी होस्ट किया। उन्होंने टीवी शो फिलिप्स टॉप टेन को ना सिर्फ लिखा बल्कि इसके वह सह एंकर भी थे। इसके लिए उन्हें स्क्रीन वीडियोकॉन अवॉर्ड भी मिला था। 2005 में सतीश कौशिक ने अर्जुन रामपाल, अमीषा पटेल और जायद खान के साथ फिल्म वादा किया। 2007 में वह अनुपम खेर के साथ उन्होंने करोल बाग प्रोडक्शन की शुरुआत की। इस बैनर तले पहली फिल्म तेरे संग थी, जिसे सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था।

व्यक्तिगत जीवन सतीश कौशिक के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो 1985 में उनका विवाह हुआ था। उनका एक बेटा शानू कौशिक था जिसका महज 2 साल की उम्र में ही निधन हो गया था। 2012 में सतीश कौशिक की बेटी वंशिका का सरोगेट मदर के जरिए जन्म हुआ था। सतीश कौशिक चंडीगढ़ फिल्म सिटी प्रोजेक्ट में पार्टनर थे, जोकि रियल स्टेट कंपनी थी। उन्होंने सिंगापुर में 30 एकड़ जमीन बहुत ही कम कीमत पर खरीदी थी हालांकि कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया था।

Hindi Kavita – उसकी अहमियत बताना भी ज़रूरी है

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post