Thursday, 12 December 2024

Shahrukh Khan: शाहरुख खान की मन्नत में जुड़ेगी 2 मंजिल, 25 करोड़ लगाकर बनायेंगे और भी भव्य

Bollywood News: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान, अपने आशियाने मन्नत को और भी अधिक भव्य बनाने की तैयारी कर…

Shahrukh Khan: शाहरुख खान की मन्नत में जुड़ेगी 2 मंजिल, 25 करोड़ लगाकर बनायेंगे और भी भव्य

Bollywood News: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान, अपने आशियाने मन्नत को और भी अधिक भव्य बनाने की तैयारी कर रहे हैं। मुंबई के बांद्रा में स्थित किंग खान का बंगला ‘मन्नत’ पहले ही अपनी भव्यता के लिए पॉपुलर है। शाहरुख खान के चाहने वाले मन्नत की एक झलक पाने के लिए उत्सुक रहते हैं। अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, क्योंकि किंग खान मन्नत को और भी अधिक भव्य बनाने की प्लानिंग कर चुके है।

शाहरुख खान का ‘मन्नत’ बनेगा और भी भव्य:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान अपने बंगले ‘मन्नत ‘ में दो और मंजिल जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी पत्नी गौरी खान जो कि एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर है ने पिछले महीने ही महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (MCZMA) को एक आधिकारिक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने ‘ मन्नत’ में 2 और मंजिल जोड़ने की अनुमति मांगी थी। खबरों के अनुसार इस आवेदन पर समीक्षा की जा रही है।

कैसा है किंग खान का बंगला मन्नत?

मुंबई के बांद्रा में मुंबई बैंड स्टैंड इलाके में बना शाहरुख और गौरी का घर ‘मन्नत’, मुंबई का फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है। मन्नत की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। 2091.38 वर्ग मीटर में बना किंग खान का बंगला मन्नत देखने में बहुत ही खूबसूरत है। अभी ये बंगाल 6 मंजिल में बना हुआ है। किंग खान और उनकी पत्नी इसे 8 मंजिल तक बढ़ाना चाहते हैं।

प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर क्या बोलीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा?

Related Post