Saturday, 23 November 2024

The Kerala Story : हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ 15 को सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टेारी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल हाईकोर्ट के आदेश…

The Kerala Story : हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ 15 को सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टेारी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 मई को सुनवाई करेगी। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए मामले का उल्लेख किया।

The Kerala Story

Nikay Chunav : भाजपा को ‘अनुशासित और जिम्मेदार’ बनाने के लिए बसपा को जिताएं : मायावती

केरल हाईकोर्ट फिल्म पर रोक लगाने से मना कर दिया

जब पीठ ने पूछा कि क्या उच्च न्यायालय ने मामले में आदेश पारित किया है तो सिब्बल ने कहा कि उसने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया है। तब पीठ ने कहा कि हम इसे सोमवार 15 मई को लेंगे।

The Kerala Story

Rajsthan Politics : सोनिया गांधी नहीं है, बल्कि वसुंधरा राजे हैं गहलोत की नेता : पायलट

फिल्म में किसी पूरे समुदाय के लिए कुछ आपत्तिजनक नहीं

केरल उच्च न्यायालय ने पांच मई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा था कि इसके ट्रेलर में किसी पूरे समुदाय के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक सामग्री नहीं है। उसने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म की जांच की है। इसे सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए ठीक पाया है। गत शुक्रवार को रिलीज हुई ‘द केरला स्टोरी’ में अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post