Bulandshahar News : बुलंदशहर पुलिस ने नरेश (रिंकू) हत्याकांड का ख़ुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। हत्यारोपियों के क़ब्ज़े से मृतक का पर्स, 2 तमंचे, एक बुलेरो गाड़ी और रक्तरंजित कपड़े बरामद किए गए हैं। रिंकू की हत्या चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। बीते दिनों गिनोरा शेख़ के जंगल में पुलिस को शव बरामद हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई थी। मंगलवार को बुलंदशहर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल नीरज और अर्जुन को गिरफ़्तार कर लिया है।
Bulandshahar News in hindi
हत्या कर शव जंगल में फेंका
दिनांक 13 दिसंबर 2023 को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव गिनोरा शेख़ के जंगलों में पड़ा हुआ है। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस मौक़े पर पहुँची और जाँच पड़ताल शुरू की। पुलिस द्वारा शख़्स की पहचान नरेश पुत्र महेंद्र सिंह के रूप में की गई। मृतक के पिता महेंद्र सिंह ने अपने सगे भाई और उनके तीन लड़कों के ख़िलाफ़ नामज़द तहरीर दी जिसके बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई। तहरीर प्राप्त होने और मुक़दमा दर्ज होने के बाद लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। अब पुलिस ने नीरज और अर्जुन नामक दो शख़्स को गिरफ़्तार किया है। यह दोनों ही गिरफ़्तार व्यक्ति मृतक के सगे चाचा वीरपाल के पुत्र है। मृतक के चाचा वीरपाल और एक अन्य व्यक्ति अमित फ़रार चल रहा है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि मृतक नरेश भी अपराधिक क़िस्म का व्यक्ति है। वह अत्यधिक शराब का सेवन करता था। शराब का सेवन करने के बाद कई लोगों से अभद्रता की है। मृतक ने आरोपियों के पिता वीरपाल से भी अभद्रता की। नरेश द्वारा वीरपाल से अभद्रता करने के बाद वीरपाल रोष में था। जिसके बाद उसने अपने पुत्रों से नरेश की हत्या करने के लिए कहा। इसी रंजिश के चलते नरेश की हत्या की गई। हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ़्तार
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। इनके क़ब्ज़े से एक बुलेरो गाड़ी, दो तमंचे एक स्टील की रॉड जिससे हत्या की गई, इनके रक्तरंजित कपड़े और मृतक का पर्स बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। नीरज और अर्जुन का भाई अमित और इनके पिता वीरपाल फ़रार चल रहे हैं।
राकेश टिकैत बने बाबा, सिसौली में बांटी गई मिठाई
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।