Uttar Pradesh News : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत बाबा (दादा जी) बन गए हैं। उनके घर में पौत्र ने जन्म लिया है। इसी खुशी में शामिल होते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बीकेयू (BKU) के मुख्यालय सिसौली से लेकर मुजफ्फरनगर तक मिठाई बांटकर खुशी मनाई। चौधरी राकेश टिकैत के पुत्र चरण सिंह को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर बीकेयू (BKU) के कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता का इजहार किया है।
Uttar Pradesh News in hindi
बड़ी खुशी का पल
आपको बता दें कि प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत के एक पुत्र तथा दो पुत्री हैं। उनके पुत्र का नाम चरण सिंह है। सोमवार को देर शाम चरण सिंह की पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया है। राकेश टिकैत के घर में पौत्र जन्म की खबर सुनते ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश बालियान नर्सिंगहोम पहुंचे। नरेश बालियान ने नवजात शिशु को अपनी गोदी में लेकर आशीर्वाद दिया। इस खबर से बीकेयू (BKU) के मुख्यालय सिसौली से लेकर मुजफ्फरनगर तक मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
देश भर के किसानों ने दी बधाई
देश भर से किसान व बीकेयू (BKU) कार्यकर्ता खुशी के इस मौके पर राकेश टिकैत को बधाई दे रहे हैं। चेतना मंच परिवार भी राकेश टिकैत तथा उनके पूरे परिवार को बधाई देता है। इस खुशी के मौके पर बीकेयू के कार्यकर्ताओं ने बीकेयू मुख्यालय सिसौली से लेकर मुजफ्फरनगर तक मिठाई बांटी है।
एक दिन पूरी दुनिया पानी में समा जाएगी, होगी जल प्रलय
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।