Sunday, 12 January 2025

Amazon ने निकाला उत्तर बताओ, स्मार्टफोन जीतो जैसा शानदार कांटेस्ट !

8 अक्टूबर से शुरू होने जा रही महासेल में कई E-Commerce कम्पनियां बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं और अब…

Amazon ने निकाला उत्तर बताओ, स्मार्टफोन जीतो जैसा शानदार कांटेस्ट !

8 अक्टूबर से शुरू होने जा रही महासेल में कई E-Commerce कम्पनियां बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं और अब इस सेल सीजन को और ख़ास बनाते हुए Amazon ने “जवाब दो स्मार्टफोन जीतो” जैसा आकर्षक कांटेस्ट जारी किया है। कंपनी ने आपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कल शाम को ही इस कांटेस्ट की जानकारी साझा की और अब तक सैकड़ों लोग इसका “guess answer” दे चुके हैं।

 

क्या हैं Amazon कांटेस्ट की नियम एवं शर्ते?

Amazon ने इस आकर्षक कांटेस्ट के लिए कुछ नियम भी अपने ग्राहकों के सामने रखे हैं। इसके लिए आपको दो चरणों में सवाल का सही जवाब देना होगा।

कांटेस्ट में पूछा गया सवाल यह है कि, Amazon की सेल में iPhone13 की डील का सही दाम क्या होगा? (Guess the correct deal price of iPhone 13 during the #AmazonGreatIndianFestival).

  1. पहले चरण में आपको इसका अनुमानित दाम लिखना है।
  2. अगले स्टेप में आपको amazonIN को टैग करना है और #iPhone13onAmazon एवं #OpenBoxesOfHappiness जैसे दो हैश टैग्स का प्रयोग करना है।

आप सवाल का सही अनुमानित जवाब Amazon की इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में ही दे सकते हैं।

 

Amazon Sale Contest

इस कांटेस्ट के नियमों में अमेज़न ने कुछ तथ्य शामिल किये हैं।

  • जवाब देने वाले को भारत का नागरिक होना चाहिये।
  • आपकी उम्र कांटेस्ट का जवाब देने के समय 18 या उससे अधिक होनी चाहिये।
  • एक लकी विनर को iPhone13 जीतने का मौका मिलेगा।
  • कोई भी विनर इस कांटेस्ट में मात्र एक ही प्राइज जीत सकता है।
  • विनर का नाम अमेज़न इंडिया के आधिकारिक हैंडल पर 18 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
  • इस कांटेस्ट का विनर अमेज़न के नियमों के द्वारा चुना जायेगा और कंपनी इसे बदलने के सारे अधिकार अपने पास सुरक्षित रखती है।

तो आप किस का इंतेज़ार कर रहे हैं? फ़टाफ़ट से जाकर सही आंसर गेस करें और जीत लें एक शानदार iPhone13 या फिर एक नया स्मार्टफोन।

Flipkart Sale : एप्पल खरीदने वालों के लिए ख़ुशखबरी…

Related Post