Friday, 3 May 2024

Flipkart Sale : एप्पल खरीदने वालों के लिए ख़ुशखबरी…

Flipkart Sale : हर साल की तरह इस बार भी Flipkart ने Big Billion Days Sale में कई कीमती प्रोडक्ट्स…

Flipkart Sale : एप्पल खरीदने वालों के लिए ख़ुशखबरी…

Flipkart Sale : हर साल की तरह इस बार भी Flipkart ने Big Billion Days Sale में कई कीमती प्रोडक्ट्स पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया है और इन्हीं में शामिल है Apple iPhone 14 और iPhone 14 plus. साल की सबसे बड़ी सेल 8 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक रहने वाली है। ऐसे में जो लोग कम बजट में iPhone खरीदना चाहते हैं, उनके लिए ये सेल बड़े काम की साबित होने वाली है।

 

89,900 थी iPhone 14 की शुरुआती कीमत

पिछले साल लॉन्च किये गए iPhone 14 को लोगों के द्वारा ज्यादा बेहतर रिस्पांस नहीं मिल सका और इसका मुख्य कारण था iPhone14 plus की लॉन्चिंग। लगभग iphone 14 के जैसे फीचर्स के साथ ही इसे एक बड़े डिस्प्ले और अच्छी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। 89,900 के शुरुआती दामों के साथ मार्केट में उतारे गए iPhone 14 plus में दस हजार की कमी कंपनी की तरफ से की गयी थी। लेकिन Flipkart Sale के जरिये अब आप इसे मात्र 39,700 में खरीद सकते हैं।

 

Flipkart Sale

हालांकि कंपनी के द्वारा अभी तक Flipkart Big Billion Days Sale में शामिल किये गए प्रोडक्ट्स के डिस्काउंट को अभी तक साझा नहीं किया है लेकिन जारी किये गए टीज़र में बेस मॉडल और डिस्काउंटेड रेट्स में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।

 

क्या है इस समय Flipkart पर iPhone 14 की कीमत?

सेल शुरु होने में अभी कुछ समय बाकी है और अगर इस समय फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर आप iPhone 14 के दामों पर नजर डालें तो 128 GB वेरिएन्ट की कीमत 64,999 रखी गयी है। लेकिन इसके साथ -साथ एक्सचेंज ऑफर भी जुड़ा हुआ है। आपने पुराने iPhone को बदलकर आप नया iPhone14, 34,399 में खरीद सकते हैं।

 

क्यों ख़ास है iPhone14 और कितना अलग है iPhone15 से?

हाल ही में लॉन्च किये गए iPhone15 को लेकर सबमें अलग ही क्रेज़ देखने को मिल रहा है लेकिन अगर टेक गुरुओं की माने तो इसमें कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। अगर आप iPhone15 में जुड़े नये बदलावों के बारे में बात करें तो इसमें Titanium बॉडी, Dynamic Island, A17 Bionic चिपसेट, 2000nits ब्राइटनेस और 48MP कैमरा नया है।

 

Flipkart Sale

वहीं अगर iPhone 14 के शानदार फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 12MP ƒ/1.9 फिक्स्ड फोकस वाला वाइड फ्रंट- फेस कैमरा, 5G चिप के साथ लम्बी बैटरी लाइफ, A15 Bionic chip, परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए five-core GPU, 6GB की LPDDR 4X मेमोरी, 6.1-inch, 6.7-inch डिस्प्ले साइज आदि शामिल है।

Diwali 2023: सितंबर में ही वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री,दिवाली तक होगी ताबड़ तोड़ सेल

Related Post