Site icon चेतना मंच

Infosys के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने दिया इस्तीफा।

Infosys

President of Infosys resigned.

जानी-मानी आईटी कंपनी Infosys के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। अब वे टेक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ के पद पर कार्यरत होंगे। वे पिछले 22 सालों से लगातार कंपनी के लिए काम कर रहे थे। इससे पहले भी कंपनी (Infosys) के प्रेसिडेंट रवि कुमार ने इस्तीफ़ा दे दिया था और बाद में उन्होंने एक अन्य आईटी कंपनी कोग्निजेंट को ज्वाइन कर लिया था।

नौ जून को कंपनी में होगा आखिरी दिन

कंपनी (Infosys) के द्वारा BSE ( बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) को दी गयी जानकारी में यह स्पष्ट किया गया है कि मोहित जोशी के इस्तीफे को 11 मार्च 2023 से ही प्रभावी माना जायेगा और वे 9 जून 2023 तक अपने पद पर कार्यरत रहेंगे। हालांकि इस दौरान वे छुट्टी पर रहेंगे। कंपनी के बोर्ड और डायरेक्टर्स ने मोहित जोशी के कार्य और कंपनी में दिए गए योगदान की सराहना की है।

Infosys

दावोस में आयोजित हुई आर्थिक मंच की बैठक में इनफ़ोसिस कंपनी की तरफ से हिस्सा लेने के बाद इस खबर पर विराम लग गया था कि मोहित जोशी कंपनी छोड़ने वाले हैं। किन्तु बीते समय में गोवा में आयोजित हुई क्लाइंट मीटिंग में वे शामिल नहीं हुए। इससे यह खबर फिर से चर्चा में बनी हुई थी कि शायद वे कंपनी छोड़ना चाहते हैं। मोहित जोशी कंपनी में साल 2000 में शामिल हुए थे और इसके बाद उन्होंने लगातार कंपनी के अलग -अलग स्तरों पर कार्य करते हुए कंपनी को आगे बढ़ाया था।

आईटी सेक्टर की दूसरी बड़ी कंपनी है Infosys

TCS के बाद आईटी सेक्टर में इनफ़ोसिस दूसरी ऐसी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ को पार कर चुका है। लेकिन फिलहाल कंपनी के शेयर्स दबाव में देखे गए। एक शेयर की कीमत 1471.35 रूपए थी जिसमें 0.63% की गिरावट दर्ज की गयी थी।

इनफ़ोसिस को छोड़ने के बाद उन्हें 20 दिसंबर को टेक महिंद्रा के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में शामिल किया जाएगा।

Stock Market: इस हफ्ते लगातार होती रही गिरावट, इन स्टॉक को हुआ नुकसान

Exit mobile version