Friday, 10 May 2024

Stock Market: इस हफ्ते लगातार होती रही गिरावट, इन स्टॉक को हुआ नुकसान

Stock Market: कमजोर वैश्विक रुझान के बाद , आईटी वाली पूंजीगत वस्तु की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के…

Stock Market: इस हफ्ते लगातार होती रही गिरावट, इन स्टॉक को हुआ नुकसान

Stock Market: कमजोर वैश्विक रुझान के बाद , आईटी वाली पूंजीगत वस्तु की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई है। 30 शेयरों वाला बीएसई बैरोमीटर 671.15 अंक गिरकर 59,135.13 पर पहुंच गया।

इसमें शामिल 21 शेयर्स में लाल निशान पर कारोबार जारी था। अडानी समूह के शेयर्स टॉप गेनर्स में शामिल  रहे एचडीएफसी बैंक, कैनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉक में गिरावट हुई।

सप्ताह के अंतिम  (Stock Market) दिन शुक्रवार को कमजोर वैश्विक रुझान की वजह से भारतीय घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। Sensex 671.15 अंक यानी 1.12 फीसदी गिरने के बाद 59,135.13 पर बंद हो गया। जबकि 50 शेयरों वाले बेंचमार्क Nifty मै देखा जाए तो 176.70 अंकों या 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और निफ्टी 17,412.90 पर जाकर बंद हुआ।

इस हफ्ते के दौरान टॉप गेनर्स में अडानी समूह वाले शेयर्स की बात करें तो बनाई शुक्रवार को भारी बिकवाली में अडानी समूह के स्टॉक में 5 फीसदी तक की मजबूती देखी गई है। अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन, अडानी टोटल गैस के शेयर्स में क्रमशा 5 फीसदी तक उछाल हुआ था। जबकि, अडानी पॉवर के शेयर्स में भी 4 फीसदी से अधिक मजबूती हुई है। टॉप गेनर्स में मंगलोर रिफाइनरी के शेयर्स ने 7.39 फीसदी की बढ़त बनाई ।

टॉप लूजर्स में बैंकिंग शेयर्स

शुक्रवार को बैंकिंग सेक्टर्स वाले शेयर्स धड़ाम हो गए। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर्स में 3.91 फीसदी की गिरावट हुई है। कैनरा बैंक के शेयर्स भी 3.91 फीसदी गिर गए. एचडीएफसी बैंक के शेयर्स में 2.61 फीसदी की गिरावट देखी गई है। एसबीआई और इंडसइंड बैंक के शेयर 2 फीसदी कम हो चुके हैं।

वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक के शेयर्स में 1 फीसदी की गिरावट हुई तो बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिली ।विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएलटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लारसन एंड टर्बो, टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है।

Delhi News : दिल्ली वालों को फ्री बिजली मिलेगी या नहीं, 15 दिन में होगा फैसला

China News : राष्ट्रपति शी के करीबी सहयोगी ली किआंग होंगे चीन के नये प्रधानमंत्री

Related Post