Petrol Diesel Price Today: पिछले एक साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उबाल के बावजूद देश में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर सकती है। जानकारों का कहना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती कर सकती है।
Petrol-Diesel Rate Today
गौरतलब है कि 22 मई 2022 को देश में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बदला गया था। इसके बाद तेल की कीमतें यथावत बनी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार तेजी दिखाई देखी गई। मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 77.60 डॉलर प्रति बैरल तो ब्रेंट क्रू़ड 82.32 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है।
मंगलवार दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे हैं। हालांकि जानकारों का कहना है कि ऐसे कई कारके हैं जिनकी वजह से सरकार आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में कटौती कर सकती है। खुदरा, थोक महंगाई में नरमी, सरकार द्वारा डीजल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी वे कारक हैं।
तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 4.03 प्रतिशत उबलकर 75.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। साथ ही लंदन ब्रेंट क्रूड भी तेजी के साथ 80.61 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार हैंः
महानगर…………..पेट्रोल…………….डीजल ( रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली ………………..96.72……………….. 89.62
मुंबई …………………..106.31…………….. 94.27
चेन्नई…………………..102.73……………….94.33
कोलकाता……………106.03……………….92.76
शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर…………..पेट्रोल…………….डीजल ( रुपये प्रति लीटर)
लखनऊ…………….96.5…………….89.76
नोएडा…………….96.58…………….89.75
पटना……………..108.12………………94.86
जयपुर …………….108.48…………….93.72
गुरुग्राम…………….96.93……………. 89.80
हैदराबाद…………….109.66…………….97.82
दिल्ली–एनसीआर की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।