मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को वित्तीय और आईटी शेयरों में मुनाफा वसूली होने से मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद लगभग स्थिर स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
Share Market
बाजार ने पाया कमजोरी पर काबू
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 294 अंक गिरकर 65,785.64 के निचले स्तर तक पहुंच गया। हालांकि थोड़ी ही देर में इसने अपनी कमजोरी पर काबू पा लिया और 17.79 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,767.85 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 1.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 19,498.55 पर मौजूद था। शुरुआती कारोबार में यह 19,499.55 और 19,421.60 के दायरे में रहा।
MP News : इंदौर के अस्पताल में बदल दिए गए दो नवजात के शव, नर्स निलंबित
इन शेयरों में दिखी तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा में रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली हावी होने से गिरावट दर्ज की गई। वहीं टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, रिलायंस, सन फार्मा, एनटीपीसी और टाटा स्टील तेजी दर्ज करने वाले शेयरों में प्रमुख रहे।
Share Market
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत कमजोर रही। अमेरिकी शेयर बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके असर में हांगकांग, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजारों में भी गिरावट का रुझान बना रहा।
शेयरों में तेजी के दौर को कायम रखना मुश्किल
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि शेयर बाजारों में तेजी के दौर को कायम रखना मुश्किल होगा, क्योंकि विकसित अर्थव्यवस्थाओं में बड़ी कमजोरी और बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से वैश्विक बाजार का स्वरूप प्रतिकूल हो रहा है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत चढ़कर 76.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
World Chocolate Day: क्या है वेलेंटाइन वीक के चॉकलेट डे और विश्व चॉकलेट डे में अंतर, जाने यहां
गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
घरेलू स्तर पर गुरुवार को सेंसेक्स 339.60 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 65,785.64 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 98.80 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 19,497.30 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों से मिली जानकारी के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी गतिविधियां जारी रखी हैं और उन्होंने बृहस्पतिवार को 2,641.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#sharemarket #dalalstreet