Site icon चेतना मंच

BMC Marathi Name Plate: 31 मई तक दुकानों पर मराठी भाषा में नेम प्लेट न लगी तो कार्रवाई होगी- BMC का फरमान

BMC Marathi Name Plate

BMC Marathi Name Plate

BMC Marathi Name Plate: BMC ने अपने क्षेत्र में आने वाली दुकानों के लिए एक नया फरमान जारी किया है जिस फरमान में कहा गया है कि 31 मई तक सभी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे मराठी में नेम प्लेट लगाएं (BMC Marathi Name Plate) नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

BMC के नए आदेश के मुताबिक नेम प्लेट मराठी लिपि (BMC Marathi Name Plate) से शुरू होनी चाहिए और उसका अक्षर डिस्प्ले बोर्ड पर किसी अन्य भाषा की तुलना में छोटे फॉन्ट या स्टाइल में नहीं होना चाहिए.

Advertising
Ads by Digiday

BMC के नए नोटिस में कहा गया है, ‘महाराष्ट्र की दुकान और प्रतिष्ठान के नए नियम 2022 के अनुसार सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों की नेम प्लेट मराठी में लिखी जानी चहिए. साथ ही  नेम प्लेट  पर मराठी अक्षर किसी अन्य भाषा के अक्षरों से छोटे नहीं होने चाहिए.’

>> यह जरूर पढ़े:- Sri Lanka PM Resign Post: आर्थिक संकट और झड़पों के बीच श्रीलंका के PM महिंद्रा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

Exit mobile version