Thursday, 2 May 2024

Shaheen bagh- अतिक्रमण हटाने के लिए शाहीन बाग में चलाया जाएगा बुल्डोजर, पुलिस का ऐलान

Shaheen bagh- देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बढ़े हुए अतिक्रमण को हटाने का मामला काफी गरमाया…

Shaheen bagh- अतिक्रमण हटाने के लिए शाहीन बाग में चलाया जाएगा बुल्डोजर, पुलिस का ऐलान

Shaheen bagh- देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बढ़े हुए अतिक्रमण को हटाने का मामला काफी गरमाया हुआ है। पहले अतिक्रमण को हटाने का काम फोर्स की कमी की वजह से एमसीडी द्वारा 8 मई तक के लिए रोक दिया गया था, लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त फोर्स देने का ऐलान किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही शाहीन बाग इलाके के अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।

फोर्स न मिलने की वजह से बीच में रोक दिया गया था काम –

पहले एमसीडी द्वारा एक रोस्टर तैयार किया गया था जिसके मुताबिक दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले में किस इलाके में कब अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जाना है यह निर्धारित किया गया था, परंतु दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले में कई संवेदनशील प्रोग्राम चलने की वजह से वहां पर काफी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाए जाने की वजह से शाहीन बाग (Shaheen bagh) के लिए पर्याप्त फोर्स उपलब्ध नहीं था। यही वजह है कि शाहीन बाग के अतिक्रमण को हटाने के लिए फोर्स नहीं मिल पाया था, लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग के लिए पर्याप्त फोर्स देने का ऐलान किया है। ऐसे में अब शाहीन बाग (Shaheen bagh) के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलना है।

किस किस जगह से हटाया जाना है अतिक्रमण –

शाहीन बाग इलाके के जिन जगहों पर बुलडोजर चलना है वो कुछ इस प्रकार है –

1. एमबी रोड पर करणी सिंह शूटिंग रेंज के आसपास की जगह।

2. कालिंदी कुंज मेन रोड पर कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन तक।

3. श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप तक।

4. शाहीन बाग मेन रोड (जी-ब्लॉक) और जसोला कनल से कालिंदी कुंज पार्क ।

5. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड पर बौद्ध धर्म मंदिर और उसके आसपास

6. लोधी कॉलोनी के मेहर चंद मार्केट, साईं बाबा मंदिर और जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के पास

7. धीरसेन मार्क, इस्कॉन मंदिर रोड, कालका देवी मार्ग और उसके आसपास।

8. खड्डा कॉलोनी और उसके आसपास।

Rajasthan wedding- शादी के खाने से फूड प्वाइजनिंग, 300 लोगों की हालत खराब

4 मई को एमडी रोड पर स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेंज रेंज के आसपास के इलाकों में अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया गया था। तब वहां के स्थानीय लोगों ने इसका काफी विरोध किया था। कहीं दुकान के मालिकों का कहना था कि उनकी दुकानें यहां 15-20 साल से हैं और अब नगर निगम द्वारा अचानक तोड़ी जा रही है।

Related Post