Site icon चेतना मंच

Cyber Crime : सावधान! बच्चों के ऑनलाइन गेम से डाटा चुरा रहे हैं अपराधी

Cyber Crime

Beware! Criminals stealing data from children's online games

आज कल घर-घर में बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन होता है। लगभग सभी बच्चे ऑनलाइन गेम खेलने का शौक रखते हैं। बच्चों मे जितनी तेज़ी से ऑनलाइन गेम का नशा बढ़ रहा है, उतनी ही तेज़ी से साइबर खतरे भी बढ़ रहे हैं। दरअसल अपराधी बच्चों की इस लत को जरिया बनाकर उनके माता-पिता के मोबाइल या अन्य डिवाइस तक पहुंच रहे हैं और उनका जरूरी डाटा और संवेदनशील जानकारी चुराने में कामयाब हो रहे हैं। वे न सिर्फ डाटा चोरी करते हैं, बल्कि बच्चों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें ब्लैकमेल भी करते हैं।

Cyber Crime

World Consumer Right Day – विश्व उपभोक्ता दिवस मनाने के पीछे का मकसद था ये

लैब कैस्परकाई की हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चला है कि अपराधी प्रतिदिन लोगों को ठगने के नये नये तरीके इजाद कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछ्ले साल ऑनलाइन गेम के माध्यम से साइबर अपराधियों ने 70 लाख से अधिक साइबर हमले किये। इस साल 2,32,735 गेमर्स को 40,000 फर्जी फाइलों का सामना करना पड़ा।

Cyber Crime

साइबर अपराधी बच्चों के माता पिता के डिवाइस में सेंध लगाने के लिये फर्जी गेम साइट तक बना लेते हैं। ता​कि वो बच्चों को फ़िशिंग पेजों की ओर लुभाकर उनसे संदिग्ध फ़ाइल डाउनलोड करवा सकें। अधिकतर बच्चों के पास अपना मोबाइल नहीं होता है। इसिलिए सलाह दी जाती है कि बच्चों को आनलाइन वीडियो खेलने से रोकें और अगर वह कुछ गेम खेलना चाहते हैं तो उस पर पूरी निगाह रखें।

Rashifal 15 March 2023–गणेश जी की कृपा से आज खुलेंगे इन राशियों के किस्मत के द्वार

चार ऑनलाइन गेम का होता है इस्तेमाल :

रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चों का ऑनलाइन गेम खेलना कितना खतरनाक और जोखिम भरा है। माना जा रहा है कि 2021 के मुकाबले 2022 में गेम के जरिये साइबर हमले 57 प्रतिशत तक बढ़े हैं। अपराधियों ने रॉबलॉक्स, माइनक्राफ्ट, फ़ोर्टनाइट और एपेक्स जैसे गेम के माध्यम से निशाना बनाया जा रहा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version