Site icon चेतना मंच

Fraud News दुबई के कारोबारी से केरल निवासी दामाद ने ठगे 107 करोड़

Fraud News

Fraud News

Fraud News: कोच्चि। दुबई में रहने वाले प्रवासी भारतीय व कारोबारी अब्दुल लाहिर हसन ने भारत में रहने वाले अपने दामाद पर न सिर्फ 107 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है बल्कि, कहा है कि दामाद ने कुछ संपत्तियों का मालिकाना हक भी हासिल कर लिया है। उनका दामाद केरल में रहता है।

Fraud News

कारोबारी अब्दुल लाहिर हसन की बेटी और केरल के कासरगोड निवासी मोहम्मद हाफिज का 2017 में विवाह हुआ था। हसन ने अलुवा पुलिस के पास करीब तीन महीने पहले दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया कि हाफिज ने उसकी कुछ सम्पत्तियों का मालिकाना हक भी हासिल कर लिया है। इस मामले में 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। आरोपी अब भी फरार है और बताया जा रहा है कि वह गोवा में ही है। ऐसे में मामले की जांच 24 नवंबर को केरल पुलिस की अपराध शाखा को सौंपी गई।
शिकायतकर्ता हसन ने एक टीवी चैनल को बताया कि अलुवा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने या उसे पूछताछ के लिए बुलाने में भी कथित रूप से विफल रही। हसन ने कहा कि वह उसके दामाद को इस्तेमाल के लिए दी गई 1.5 करोड़ रुपये की कार भी हासिल करने में नाकाम रही।
प्रवासी भारतीय ने कहा कि कथित धोखाधड़ी की शुरुआत उस समय हुई, जब उसके दामाद ने प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद लगाए गए जुर्माने का भुगतान करने के लिए उससे लगभग चार करोड़ रुपये मांगे थे। हसन ने चैनल को बताया कि उसके बाद जमीन खरीदने या जूते-चप्पलों का शोरूम खोलने जैसे कई बहाने बनाकर हाफिज ने 92 करोड़ रुपये लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हसन के दामाद ने यह सब अकेले नहीं किया और इस काम में अक्षय थॉमस वैद्यन नाम के व्यक्ति ने उसका साथ दिया। अधिकारी ने बताया कि हसन ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में दोनों लोगों के नाम लिखे हैं।

Central government का ऐलान, 15 साल पुराने वाले वाहन जाएंगे कबाड़ में

Exit mobile version