Site icon चेतना मंच

Jharkhand : नवजात शिशु की मौत के मामले में छह पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

Jharkhand

Case against six policemen in the case of the death of a newborn

रांची। झारखंड के गिरिडीह जिले में छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों के जूतों से कुचलकर एक नवजात शिशु की मौत हो गई। इस मामले में छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनमें से पांच को निलंबित कर दिया गया है।

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को 2 साल की सजा, जा सकती लोकसभा की सदस्यता

Jharkhand

पुलिस अधिकारी बृहस्पतिवार को बताया कि चार दिन के शिशु की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में तिल्ली (स्प्लीन) के फटने का उल्लेख होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि गिरिडीह के देवरी पुलिस थाने में दो अधिकारियों संगम पाठक और एसके मंडल समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनमें से पांच को निलंबित कर दिया गया है।

Political : संसद में एक नहीं दो जिन्न, दोनों ही बोतल में जाने को राजी नहीं

Jharkhand

अधिकारी ने बताया कि घटना देवरी पुलिस थाने के अंतर्गत कोशोडिंघी गांव में बुधवार को हुई, जब पुलिसकर्मी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए एक घर में गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version