Site icon चेतना मंच

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा प्लान पुलिस ने किया फेल, शूटर भी पकड़ा गया

Lawrence Bishnoi Gange

Lawrence Bishnoi Gange

Lawrence Bishnoi Gange : शूटर अंकित उर्फ सावन को गिरफ्तार करके दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उसके सहयोगी जितेंद्र गोगी गैंग के एक बड़े प्लान को फेल कर दिया और होने वाले वारदात को रोक दिया है। दिल्ली पुलिस की टीम के आउटर नॉर्थ स्पेशल स्टाफ ने शूटर अंकित को अलीपुर से गिरफ्तार किया है। अंकित के पास से कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई है। अंकित पर दिल्ली से लेकर हरियाणा तक कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस को मिली इस कामयाबी से बड़ी वारदात को अंजाम देने के पहले ही उसे रोक दिया गया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा धरा गया
अभी पिछले महीने 9 नवंबर को ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एंटी गैंग बंबीहा गैंग और उसके सहयोगी टिल्लू ताजपुरिया के शूटर्स ने दिल्ली के मुंडका इलाके में गैंगस्टर अमित लाकड़ा का मर्डर कर दिया था। उसी मर्डर का बदला लेने के लिए शूटर अंकित एक मर्डर को अंजाम देने वाला था। वह वारदात को अंजाम दे पाता कि इससे पहले ही दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ के स्पेशल स्टाफ को इसकी भनक लग गई और उसे दबोच लिया गया।

सुनील जैन के हत्यारे हाशिम बाबा गैंग के शूटर
फर्श बाजार हत्याकांड की तफ्तीश से शुरुआती तौर पर दिल्ली पुलिस को यह पता चला है कि तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेंस का करीबी हाशिम बाबा के शूटर्स ने इस वारदात को अंजाम दिया था। अब तक की दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में सुनील जैन के हत्यारे हाशिम बाबा गैंग के शूटर ही नजर आ रहे हैं। पता चला है कि शूटर्स विराट नाम के शख़्स को मारने आए थे, लेकिन गलती से सुनील जैन को मार दिया। दोनों शूटर पर कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

बहुत जल्द हो सकती है हत्यारों की गिरफ्तारी

लंबे वक्त से हाशिम बाबा गैंग से जुड़े हुए जहीर और गोलू नाम के दोनों शूटर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस इन दोनो शूटर्स के बेहद करीब पहुंच चुकी है और अपना जाल बिछा लिया है। बहुत जल्द ही दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी हो सकती है। दिल्ली पुलिस की अब तक की जांच पड़ताल में पता चला है कि शूटर्स ने हत्याकांड में 9 और 7.61 पिस्टल का इस्तेमाल किया था। इसके साथ ही पुलिस मर्डर को विविध एंगल से भी जांच कर रही है।

गलतफहमी में सुनील जैन का मर्डर
अभी तक की जांच से पता चला है कि दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को फर्श बाजार थाना इलाके में एक चाचा भतीजा आकाश शर्मा और ऋषभ की हत्या हुई थी। हत्याकांड में एक नाबालिग को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था, जिसके पिता का नाम भी विराट है। पुलिस का मानना है कि शूटर नाबालिग के पिता विराट का मर्डर करने आए थे। लेकिन हाशिम बाबा गैंग के दोनों बदमाशों ने गलतफहमी में सुनील जैन का मर्डर कर दिया था।

जेवर एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग : सांसद डॉ. महेश शर्मा बोले, गौरवशाली क्षण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version