Greater Noida : गौतमबुधनगर के निवासियों के लिए आज वह दिन आ गया जिसका सपना वह दशकों पूर्व से देख रहे थे। ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बनकर तैयार हुए जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर आज पहली लैंडिंग हुई है। इस क्षण का गवाह समूचा जनपद बना है पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ महेश शर्मा ने भी जेवर एयरपोर्ट पर पहले हवाई जहाज की लैंडिंग को गौरवशाली क्षण बताया है।
सफलतापूर्वक पहली बार विमान की लैंडिंग
गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जेवर एयरपोर्ट के रनवे पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान के उतरने का वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो पर लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रखर मार्गदर्शन एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में आज एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक पहली बार विमान की लैंडिंग हुई है। यह गौतमबुद्धनगर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। इस ऐतिहासिक लैंडिंग के बाद गौतमबुधनगर का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है और क्षेत्र वासियों का दशकों से चला आ रहा सपना पूरा हो गया है।
एयरपोर्ट के निर्माण में संसद की अहम भूमिका
आपको बता दें कि गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। केंद्र में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री का पद संभालने के बाद डॉ. महेश शर्मा ने जेवर एयरपोर्ट के काम को तेजी से आगे बढ़ाया था। केंद्रीय स्तर पर उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही हर एक बाधा को जल्द से जल्द दूर करके उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की राह को आसान किया था। केंद्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने सभी जरूरी मंजूरियों को जल्द से जल्द अपने स्तर से पूरा किया। साथ ही उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर जेवर एयरपोर्ट के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई। सांसद डॉ महेश शर्मा के प्रयासों के बाद जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी आई और आज वर्षों पुराना सपना आज पूरा हुआ है। Greater Noida