Site icon चेतना मंच

Maharashtra News : महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

Maharashtra News

Threat to kill Maharashtra Minister Chhagan Bhujbal, accused in custody

पुणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुणे पुलिस ने 24 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है।

मंत्री के पीए के फोन पर आई थी धमकी

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी ने सोमवार रात को छगन भुजबल के निजी सहायक (पीए) के फोन नंबर पर कॉल कर कहा कि उसने भुजबल की ‘सुपारी’ ली है। वह उन्हें मार डालेगा। भुजबल के निजी सहायक (पीए) ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। भुजबल हाल में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं।

सुपरटेक बिल्डर के मालिक का ठिकाना अब जेल में, लाखों लोगों को किया है बर्बाद Noida News

Maharashtra News

अपराध शाखा ने महाड ने लिया हिरासत में

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान उसकी लोकेशन पड़ोसी रायगढ़ जिले के महाड में मिली। उन्होंने बताया कि पुणे अपराध शाखा ने महाड से आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसे जांच के लिए यहां लाया जा रहा है।

Maharashtra News

Ghaziabad Accident News: गाजियाबाद में हुआ बड़ा हादसा, छह की मौत, दो घायल

हाल ही में राकांपा छोड़कर सरकार के साथ हो गए थे भुजबल

भुजबल और अजित पवार समेत राकांपा के आठ अन्य विधायक दो जुलाई को शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए थे। पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भुजबल समेत अन्य ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#maharashtranews #chaganbhujbal #arrest #maharashtracrime

Exit mobile version