दादरी हादसा: सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

दादरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा
दादरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar31 Dec 2025 04:44 PM
bookmark

Dadri News : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक कार समेत फरार हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही मौत

पुलिस के मुताबिक, कोट गांव निवासी राजेश कुमार ने शिकायत में बताया कि उनके बड़े भाई राजीव 27 दिसंबर की शाम घर से पैदल खेतों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के जीटी रोड पर सड़क पार करते वक्त तेज गति से आ रही टाटा हैरियर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद चालक मौके से फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक राजीव की सांसें थम चुकी थीं। हादसे के तुरंत बाद टाटा हैरियर का चालक कार लेकर फरार हो गया। ग्रेटर नोएडा पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना में मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मामले की जांच जारी है। Dadri News

अगली खबर पढ़ें

दादरी विधानसभा के सम्मेलन में छाए रहे पूर्व प्रधानमंत्री

इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा सांसद डॉ. महेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि विधायक तेजपाल नागर व पूर्व जिला अध्यक्ष शिवओम शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा रहे।

दादरी के रिठौरी गांव में भाजपा का भव्य सम्मेलन
दादरी के रिठौरी गांव में भाजपा का भव्य सम्मेलन
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar29 Dec 2025 06:05 PM
bookmark

Dadri News : सोमवार को दादरी क्षेत्र की धरती एक बड़े आयोजन का गवाह बनी। यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी ने किया था। दादरी क्षेत्र के रिठौरी गाँव में भाजपा ने दादरी विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन का आयोजन किया। दादरी विधानसभा क्षेत्र के आयोजन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को पूरी शिद्दत के साथ याद किया गया। इन दिनों भाजपा की तरफ से देश भर में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। दादरी विधानसभा क्षेत्र का यह आयोजन भी उसी कड़ी में आयोजित किया गया।

दादरी के रिठोरी में जुटे तमाम भाजपा नेता

दादरी विधानसभा क्षेत्र के रिठोरी गाँव में भाजपा के अनेक नेता एक मंच पर जुटे। भाजपा के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी विधानसभा पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों जीवन चरित्र ,देश को दिए योगदान के विषय पर दादरी के रिठोरी गांव में किसान मजदूर आदर्श इंटर कॉलेज स्कूल में विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा सांसद डॉ. महेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि विधायक तेजपाल नागर व पूर्व जिला अध्यक्ष शिवओम शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा रहे। सभी अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मंच संचालन दिनेश भाटी व विदेश भाटी ने किया।

भारत माँ को समर्पित था पूरा जीवन

मुख्यातिथि पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जी का जीवन भारत माँ को समर्पित जीवन रहा। उन्होंने देश का नेतृत्व करते हुए पोखरण में परमाणु परीक्षण कर राष्ट्र को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया और उस दौरान देश पर अमेरिका जैसे बड़े देशों ने भारत को परमाणु बम परीक्षण रोकने के लिये आर्थिक प्रतिबंध लगाये और उन्होंने सदैव देश हित और सर्वहित के लिये कार्य किये। उन्होंने बताया कि एक बार 13 दिन की अटल सरकार मात्र एक वोट से हार गई तब की कांग्रेस पार्टी उन पर हँस रही थी तब अटल जी ने कहा था सूरज निकलेगा अंधेरा छंटेगा और आज तुम भाजपा पर हँस रहे हो एक दिन पूरे भारत की जनता कांग्रेस पर हँसेगी और आज मोदी जी के नेतृत्व मे भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनेतिक पार्टी बन चुकी है।

करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्रोत थे अटल जी

पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि अटल एक महान व्यक्ति राजनीतिज्ञ नेता, कवि आध्यात्मिक और करोड़ो करोड़ों भारतीय जनता पार्टी व कार्यकर्ताओं के प्रेरणा सोत्र मार्गदर्शक थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में की 1984 में भाजपा के दो सांसद जीत कर आये और उन्होंने जन संघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मानवतावाद एकात्मवाद और अंत्योदय को साथ लेकर चले और आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अंत्योदय के सपने को पूरा करने के लिये देश के अंतिम पंक्ति के लोगों को सेवा समर्पण के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया है । दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि अटल जी ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश को विकाश के विजऩ के साथ आगे बढ़ाने का कार्य किया उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है।

बच्चों को लेनी चाहिए प्रेरणा

जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि अटल जी महान राजनेता प्रखर वक्ता कवि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 ग्वालियर मध्य प्रदेश में हुआ था अटल जी के जन्म से लेकर राजनैतिक जीवन में देश के लिये किये अटल जी की स्मृतियों के जीवंत बनाए रखने के लिये भाजपा पूरे देश मे जन्म शताब्दी वर्ष मना कर अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित कर आज के युवाओं बच्चों को उनके व्यक्तित्व जीवन से प्रेरणा ले सके । पूर्व जिला अध्यक्ष शिवओम शर्मा ने कहा कि अटल जी का जीवन सरलता सहजता स्वभाव के साथ राष्ट्रीय चितन एकता के लिए समर्पित रहा था ।

अनेक भाजपा नेता तथा कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, सतेन्द्र नागर, वीरेन्द्र भाटी, कर्मवीर आर्य, सत्यपाल शर्मा, रवि जिन्दल, अरुण प्रधान, रवि जिन्दल, मनोज मावी, आनंद भाटी, ओमकार भाटी, रामकुमार नागर, दिनेश भाटी, विदेश भाटी, राजीव सिंघल, मनोज भाटी, लोकेश त्यागी, अर्पित तिवारी, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, गुरुदेव भाटी, महेन्द्र नागर, धीर राणा, मुकेश चौहान, हेमंत त्यागी, अनिल शर्मा, सुनील सोनक, राजेश ठेकेदार, संदीप सिंघल, अरुण भाटी, श्यामवीर प्रधान, बिसन प्रधान, नवीन भाटी, सुमित भाटी, शेखर नागर, गुलशन ख़ान, जयविंद, कपिल भाटी, अंकित भाटी, अजीत मुखिया, बृजेश ठाकुर, शक्ति रावल, रजनी तोमर, प्रदीप नागर, पूजा गंगनिया, गायत्री तिवारी, रीना सिंह, अपर्णा सिंह, विशाल कुमार, ओमपाल ठाकुर, संजीव चौहान, उषा वत्स, जगत सिंह भाटी आदि सैकडों लोग पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Dadri News

अगली खबर पढ़ें

विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने उठाया विकास का मुद्दा

दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की है। इस मुलाकात में श्री नागर ने दादरी क्षेत्र के विकास से जुड़े हुए मुद्दों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी है।

दादरी विधायक तेजपाल नागर की लखनऊ में सीएम योगी से अहम मुलाकात
तेजपाल नागर की सीएम योगी से अहम मुलाकात
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar20 Nov 2025 02:15 PM
bookmark

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया X पर दी गई है। X पर मुख्यमंत्री के ऑफिशियल एकाउंट से बताया गया है कि दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट की है।

गुर्जर समाज की राजधानी कहा जाता है दादरी को

सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के दादरी नगर को गुर्जर समाज की राजधानी कहा जाता है। एक जमाने में स्व. महेन्द्र सिंह भाटी दादरी क्षेत्र के विधायक हुआ करते थे। स्व. श्री भाटी ने राजनीति में कुछ नए ढंग के प्रयोग किए थे। उन्हीं प्रयोगों के कारण दादरी की चर्चा दुनिया भर में होती रही है। इतना ही नहीं भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भी दादरी का बड़ा योगदान रहा है। दादरी के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के साथ लड़ते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। जिला पंचायत के सदस्य के तौर पर राजनीति शुरू करने वाले मास्टर तेजपाल सिंह नागर दादरी क्षेत्र के विधायक हैं। श्री नागर भाजपा के टिकट पर दूसरी बार दादरी क्षेत्र से विधायक हैं। दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने घोषणा कर रखी है कि दादरी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा की तरह विकसित किया जाएगा।

विकास को गति दिलाने की मांग रखी मुख्यमंत्री के सामने

दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर की मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात को सामान्य तौर पर शिष्टाचार भेंट बताया गया है। इस भेंट के दौरान विधायक तेजपाल नागर ने दादरी क्षेत्र के विकास कार्यों को तेज करने की मांग भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखी है। श्री नागर ने क्षेत्र के सामाजिक तथा राजनीतिक मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की है।

उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में भी प्रतिनिधित्व मिल सकता है दादरी को

लगातार यह मांग उठती रही है कि दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर को उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए। अनेक बार यह खबर भी आई कि तेजपाल नागर को मंत्री बनाया जा सकता है। इस बीच उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना व्यक्त की जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मत है कि जातिगत समीकरणों को साधने के लिए दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर को मंत्री बनाया जा सकता है। दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर की मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात को मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ जोडक़र भी देखा जा रहा है।