Site icon चेतना मंच

Punjab News : लुधियाना लूटकांड का प्रमुख साजिशकर्ता उत्तराखंड से गिरफ्तार

Punjab News

Main conspirator of Ludhiana robbery arrested from Uttarakhand

चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना में करोड़ों रुपये की डकैती की घटना के सरगना एक दंपति को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इससे पहले डकैती के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 5.75 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।

Punjab News

Gorakhpur News : गोरखपुर में माफिया विनोद उपाध्याय के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर लूटे थे 8.49 करोड़

उल्लेखनीय है कि कुछ हथियारबंद लुटेरों ने 10 जून को लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में स्थित सीएमएस सिक्योरिटीज के कार्यालय में सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर 8.49 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए थे। सीएमएस सिक्योरिटीज नकदी प्रबंधन सेवा कंपनी है।

Punjab News

ED News : अतीक के करीबियों पर ईडी की छापेमारी, नकदी, संपत्ति के दस्तावेज बरामद

पुलिस ने 100 में सुलझाया मामला

डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि सीएमएस नकदी लूट घटना की प्रमुख साजिशकर्ता मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह को 100 घंटे से कम समय के भीतर उत्तराखंड से गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने पर लुधियाना पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि करोड़ों की डकैती के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की टीम ने पेशेवर और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version