Thursday, 9 May 2024

Gorakhpur News : गोरखपुर में माफिया विनोद उपाध्याय के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

गोरखपुर। फरार चल रहे 50 हजार के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय के घर पर बुलडोजर चला। GDA ने मेडिकल कालेज…

Gorakhpur News : गोरखपुर में माफिया विनोद उपाध्याय के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

गोरखपुर। फरार चल रहे 50 हजार के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय के घर पर बुलडोजर चला। GDA ने मेडिकल कालेज स्थित मोगलहा में माफिया के अवैध मकान की पहले बाउंड्रीवाल तोड़ी। उसके बाद 2 बुलडोजर से इमारत को ढहा दिया गया। साथ ही उसके कब्जे से 7000 स्क्वायर फीट जमीन को भी खाली कराया गया है।

Gorakhpur News

SP सिटी थे मौजूद

कार्रवाई दौरान SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई भारी फोर्स के साथ वहां मौजूद थे। बता दें कि विनोद उपाध्याय पर 50 हजार का इनाम घोषित है और वह फरार है। इस पर 32 मुकदमें हैं, जिसमें 4 हत्या और 4 गैंगस्टर के मामले हैं। रंगदारी एवं हत्या के प्रयास के भी मुकदमें हैं। बता दें कि गुलरिहा थाना के मोगलहा इलाके में माफिया विनोद ने कीमती जमीन पर करीब 15 साल पहले कब्जा किया था। यहां उसने निर्माण भी कराया हुआ था। GDA ने आज कार्रवाई करके करीब 7 हजार वर्गफीट जमीन को माफिया से मुक्त करा लिया है।

Gorakhpur News : निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दो मजदूर दबे, हालत गंभीर

माफिया ने कराया था अवैध निर्माण

माफिया विनोद उपाध्याय ने गुलरिहा के सलेमपुर उर्फ मोगलहा में स्थित 500 वर्ग मीटर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कराया था। शिकायत पर 27 अप्रैल को जीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मकान में रह रहे लोगों से मानचित्र के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। उसके बाद जीडीए के अधिकारियों ने वाद दायर करते हुए 12 मई तक कार्यालय में प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने के लिए माफिया को नोटिस दिया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ।

Gorakhpur News

जीडीए ने दिया था आदेश

30 मई को जीडीए के पीठासीन अधिकारी ने माफिया के अवैध निर्माण को 15 दिन में ध्वस्त करने का आदेश पारित किया था, जिसके अनुपालन में शनिवार की सुबह जीडीए की टीम बुलडोजर लेकर सलेमपुर उर्फ मोगलहा स्थित माफिया के मकान पर पहुंची तो ताला बंद था। मजिस्ट्रेट को बुलाकर उनकी मौजूदगी में ताला तोड़ने के बाद मकान को खाली कराया गया। मौके पर एसपी सिटी के अलावा जीडीए व प्रशासन के अधिकारी फोर्स के साथ मौजूद रहे।

ED News : अतीक के करीबियों पर ईडी की छापेमारी, नकदी, संपत्ति के दस्तावेज बरामद

जिले के टाप 10 बदमाशों में शामिल है विनोद

जबरिया वसूली, धमकी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने के मामले में फरार विनोद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। गुलरिहा, शाहपुर थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच व एसटीएएफ की टीम गोरखपुर, लखनऊ, देवरिया के साथ ही आसपास के जिलों में पिछले 20 दिन से छापेमारी कर रही है। विनोद जिले के टाप 10 व प्रदेश के टाप 61 माफिया की सूची में शामिल है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post