माघ अमावस्या पर बनेगा दुर्लभ महोदय योग, ये उपाय दिलाएंगे चमत्कारिक लाभ 

Mauni Amavsya News
Mauni Amavsya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:40 PM
bookmark
Magha Amavasya Remedy : इस साल 9 फरवरी 2024 के दिन माघ माह की अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा. माघ माह में आने वाली इस अमावस्या का समय बेहद विशेष है क्योंकि पंचांग गणना अनुसार इस वर्ष कई विशेष योग निर्मित होने के कारण यह अमावस्या प्रमुख रुप से कल्याणकारी और शुभ फलदायी रहेगी. इस दिन महोदय नामक योग का निर्माण होगा. ज्योतिष काल गणना अनुसार जब विशेष कारक तत्वों का निर्माण एक समय विशेष पर होता है तो वह समय महोदय योग के रुप में निर्मित होता है.

माघ अमावस्या के दिन दुर्लभ महोदय योग  

महोदय योग में अमावस्या का आगमन कुछ दुर्लभ समय में माना गया है क्योंकि ऎसा हर वर्ष हो यह संभव नहीं दिखाई देता है. किंतु फिर भी इस वर्ष इस दुर्लभ महोदय नामक योग का निर्माण हो रहा है जिसके द्वारा माघ माह में आनी वाली माघी अमावस्या का पुण्यकाल भी अत्यंत ही विशेष होने वाला है. आइये जान लेते हैं इस साल महोदय योग में आने वाली माघ अमावस्या के दिन किन राशियों के जातक करें किन वस्तुओं का दान एवं उपाय जिसके द्वारा मिल पाए विशेष लाभ.

माघ अमावस्या पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय - 

मेष राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  मेष राशि के जातकों के लिए माघ अमावस्या के दिन गुड़ से बने मीठे भोग का प्रसाद श्री विष्णु जी को अवश्य लगाना चाहिए तथा इस भोग को गरीबों में दान करना चाहिए. वृष राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  वृष राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे आटे से बना तेल का दीपक अवश्य प्रज्जवलित करना चाहिए. मिथुन राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  मिथुन राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन श्री विष्णु भगवान को पान का भोग पीपल के पत्ते परर्पित करना चाहिए. कर्क राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  कर्क राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन पंचामृत से बना भोग भगवान श्री विष्णु को अर्पित करना चाहिए तथा इस भोग को सभी को ग्रहण करना चाहिए. सिंह राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  सिंह राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन गरीबों को गुड़ और घी का दान अवश्य करना चाहिए. कन्या राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  कन्या राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन हरे रंग के वस्त्र में पान का पत्ता रख कर किसी गरीब को दान करना चाहिए. तुला राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  तुला राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन चांदी के वर्क में बना हुआ बेसन का प्रसाद गरीबों में बांटना चाहिए. वृश्चिक राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  वृश्चिक राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन भगवान शिव और श्री विष्णु जी के समक्ष घी का दीपक जलाना चाहिए. इस दिन चावलों का दान करना शुभ होगा. धनु राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  धनु राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन काले और सफेद तिलों का दान किसी महिला को करना चाहिए. मकर राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  मकर राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन  नीले रंग के पुष्प और कच्चे दूध को पीपल पर अर्पित करते हुए पूजा अवश्य करनी चाहिए तथा शाम में किसी गरीब को भोजन कराना चाहिए. कुंभ राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  कुंभ राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन सरसों के तेल का दीपक शमी और पीपल पर जलाना चाहिए. मीन राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय  मीन राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन पीले रंग के वस्त्र में गेहूं का दान किसी गरीब को या किसी धर्म स्थान में अवश्य करना चाहिए. ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भारत के प्रसिद्ध मंदिर जहां गैर हिंदुओं के प्रवेश पर है रोक,सिर्फ हिंदू ही कर सकते हैं प्रवेश

Famous Temple Of India News
Famous Temple Of India News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:37 AM
bookmark
Famous Temples : वैसे तो हमारे भारत देश मे कई धर्म के लोग रहते हैं और सभी को बराबरी का अधिकार है ।भारत को धर्मों का देश कहा जाता है ।यहां हिंदू धर्म के अनगिनत मंदिर भी हैं, जिसमे सभी हिंदू धर्म के लोगों की आस्था बसती हैं। इन मंदिरों में सभी को जाने की अनुमति भी हैं ।लेकिन भारत के कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जहां सिर्फ हिंदू धर्म के लोग ही जा सकतें हैं ।आइए जानते हैं भारत में वो कौन से मंदिर हैं जहां सिर्फ हिंदू ही जा सकतें हैं । भारत एक मंदिरों का देश है, यहां ऐसे कई मंदिर हैं जो अपनी रहस्यमयी किस्सों के लिए  विश्वप्रसिद्ध हैं। इन मंदिरों के साथ यहां कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जिनके मंदिर कमेटी के कायदे-कानून काफी सख्त है ।कुछ ऐसे भी मंदिर हैं जहां शर्ट पैंट पहन कर पूजा करना मना है, पूजा में शामिल होने के लियें पारंपरिक रूप से धोती पहननी पड़ती हैं और महिलाओं को साड़ी पहननी होती है ।वहीं दूसरी ओर ऐसे भी कई मंदिर हैं जहां गैर हिन्दुओं के मंदिर में  प्रवेश पर रोक हैं ।मंदिर परिसर के अंदर सिर्फ हिंदू ही प्रवेश कर सकतें हैं ।वो कौन से मंदिर हैं आइए जानते हैं। गुरुवायुर मंदिर , केरल ये मन्दिर केरल में स्थित हैं और गुरुवायुर मंदिर धार्मिक हिंदू धर्म की आस्था का केंद्र है।इस मन्दिर मे गैर हिंदू प्रवेश पर रोक हैं। यहां सिर्फ हिंदू धर्म के लोग ही जातें हैं। इस मंदिर के प्रमुख देवता भगवान गुरुवायुरप्पन हैं जो भगवान कृष्ण के बाल गोपाल स्वरुप में हैं। यह मंदिर पांच हजार साल पुराना है। इसे दक्षिण का वैकुंठ और द्वारिका भी कहा जाता है। कहा जाता है कि यह भगवान श्री कृष्ण का और विष्णु जी का घर है। [caption id="attachment_141735" align="aligncenter" width="571"]Guruvayoor Temple Guruvayoor Temple[/caption] तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर यह देश का सबसे अमीरों में से एक हिंदू मंदिर हैं ।यह भारत के आँध्रप्रदेश के तिरुपति जिलें के पहाड़ी शहर तिरुमाला मे स्थित हैं ।यह मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप वेंकटेश्वर को समर्पित हैं ।इस मंदिर में हिंदू धर्म के अलावा अन्य धर्म के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध है।अगर किसी अन्य धर्म के लोगों को मंदिर मे प्रवेश करना होता हैं तो उसे एक शपथ पत्र देना होगा जिसमे घोषणा करनी होगी की वह भगवान वेंकटेश्वर के प्रति आस्था रखता हैं । जगन्नाथ मंदिर यह भारत के ओडिशा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है।इस मन्दिर को हिन्दुओं के चार धाम में से एक गिना जाता है।यह मंदिर भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित है।इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजे हैं। इस मंदिर मे हिंदुओं के अलावा किसी और को प्रवेश पर रोक हैं ।मंदिर के दरवाजे के पास एक दिशा पट्टी लगी हुई है जिस पर लिखा है, यहां रुढ़िवादी हिंदुओं को भीतर जाने की अनुमति है। वर्ष 1984 में जब इन्दिरा गांधी भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए गईं थीं तो, उन्हें भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। इसका कारण यह था कि उन्होंने एक पारसी से विवाह किया था। इतना से आप समझ गए होंगे कि इस मंदिर के नियम कितने सख्त हैं। [caption id="attachment_141736" align="aligncenter" width="552"]Jagannath Temple Jagannath Temple[/caption] कपालेश्वर मंदिर, चेन्नई यह मंदिर चेन्नई मे मायापुर मे स्थित हैं। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित हैं ।इस मन्दिर का निर्माण 7वीं शताब्दी में द्रविड़ सभ्यता के समय हुआ था। मंदिर में सुबह 5:30 बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग समय पर छह दैनिक अनुष्ठान होते हैं। इस मन्दिर का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा गया हैं ।इस मन्दिर मे गैर हिंदुओं के जाने पर मनाही है। Famous Temple Of India News लिंगराज मंदिर ओडिशा यह मंदिर ओडिशा के भुवनेश्वर मे स्थित हैं ।यह काफी प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर हैं । यह मंदिर भगवान त्रिभुनेश्वर यानी की शिव को समर्पित हैं। रोजाना हजारों की संख्या में भक्त मंदिर के दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस मंदिर में सिंर्फ हिंदू धर्म के लोग अंदर जा सकते हैं।कुछ वर्षो पहलें यहा विदेशी भी अंदर दर्शन करने जा सकतें थे।लेकिन साल 2012 मे एक विदेशी द्वारा मन्दिर के कर्म-काण्ड मे अड़चन डालने की वजह से गैर हिंदुओ के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। [caption id="attachment_141737" align="aligncenter" width="521"]Lingaraj Temple Lingaraj Temple[/caption]

इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, सूतक काल से रहे सावधान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

राशिफल 7 फरवरी 2024- आज किन राशियों पर बरसेगी गणेश जी की कृपा जानें आज के राशिफल में

IMG 20231113 WA0014
दैनिक राशिफल 7 फरवरी 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:13 PM
bookmark
7 फरवरी 2024-(बुधवार) (राशिफल 7 फरवरी 2024) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज का दिन बेहद खर्चीला साबित होगा। विदेश में नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए आज का दिन बेहतरीन साबित हो सकता है। नौकरी का बड़ा ऑफर मिल सकता है। स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार का माहौल आपके मन को परेशान कर सकता है। नए व्यवसाय में धन के निवेश के लिए आज का दिन बेहतरीन है।

वृषक राशि (Taurus)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर सामने आएगा। आपका कोई बड़ा राज लोगों के सामने खुल सकता है। भूमि अथवा वाहन खरीदने का योग बनता दिखाई दे रहा है। जीवन साथी को सफलता मिलेगी। सायं काल का समय परिवार के साथ खुशहाल व्यतीत होगा।

मिथुन राशि (Gemini)-

व्यवसाय संबंधी समस्याएं आपके मन को परेशान कर सकती हैं। पिताजी की सलाह आपके लिए लाभकारी साबित होगी। नौकरी की तलाश में लगे जातकों को आज शुभ समाचार मिल सकता है। आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

कर्क राशि (Cancer)-

आज का दिन आपके लिए शुभ साबित होने वाला है। विवाह से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है आज आपको अपने प्रिय जनों से संबंधित कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में त्यौहार जैसा माहौल रहेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन लाभकारी साबित हो सकता है।

सिंह राशि (Leo)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। पेट संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है अतः खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सायंकाल का समय परिवार के साथ खुशनुमा व्यतीत होगा। नौकरी से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन साबित होगा। मन मुताबिक कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा।

कन्या राशि (Virgo)-

लंबे समय से चली आ रही कानूनी समस्याओं का अंत होगा। कानून संबंधी फैसला आपके पक्ष में आने से मन प्रसन्न रहेगा। आज घर में किसी छोटे-मोटे फंक्शन का आयोजन हो सकता है। माता जी के स्वास्थ्य को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा।

तुला राशि (Libra)-

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। किसी पुराने खास मित्र से मुलाकात होने की वजह से मन प्रसन्न रहेगा। किसी सामाजिक समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। परिवार के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

विद्यार्थियों के के लिए आज का दिन बेहतरीन साबित होने वाला है। किसी नए कोर्स में प्रवेश लेने का सपना पूरा होगा। प्रेम संबंधों के लिए भी आज का दिन उत्तम है। जीवन साथी के साथ संबंध मधुर होंगे। व्यवसाय से जुड़े जातकों को छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बड़े भाई अथवा बड़ी बहन की मदद से समस्याएं दूर करने में मदद मिलेगी।

धनु राशि (Sagittarius)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। किसी भी अहम फैसले को लेने से पहले भली-भांति सोच विचार कर लें अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के किसी सदस्य से यदि कोई मनमुटाव चल रहा है तो आज उसका अंत होगा। जीवन साथी के साथ थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। सायं काल का समय बच्चों के साथ खुशनुमा व्यतीत होगा।

मकर राशि (Capricorn) –

आज आप अपने कार्य क्षेत्र और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाने बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। आज आप किसी अहम फैसले को ले सकते हैं, जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होने वाला है। काफी दिन से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे, जिससे समाज में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आर्थिक रूप से आज का दिन कुछ खास नहीं है। अत्यधिक व्यय होने की वजह से मन थोड़ा परेशान हो सकता है।

कुंभ राशि (Aquarius) –

आपकी वाणी की मिठास से लोग आप की तरफ आकर्षित होंगे, जिससे आपकी मित्र मंडली में इजाफा होगा। समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। परिवार के सदस्यों के साथ आज आप बेहतरीन समय व्यतीत करेंगे। शेयर बाजार अथवा अन्य निवेश के लिए आज का दिन बेहतरीन है।

मीन राशि (Pisces)-

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाला है। कैरियर की दृष्टि से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। नौकरी की तलाश में लगे जातकों को आज नौकरी से जुड़ा हुआ शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे मन काफी प्रसन्न रहेगा। मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। किसी यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं।