Drishyam 2 Review- सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म दृश्यम 2 के क्लाइमेक्स भी मजेदार, टर्न और ट्विस्ट से भरी है फिल्म

क्या है दृश्यम 2 की कहानी -
विजय सालगांवकर का यह डायलॉग कि- "मैं अपनी फैमिली के बिना जी नहीं सकता उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं फिर दुनिया मुझे मतलबी कहे या खुदगर्ज", दृश्यम 1 से लेकर दृश्यम 2 तक फिल्म की कहानी का मूल आधार है। फिल्म के पहले पार्ट में आप सब ने देखा था कि अपने परिवार को बचाने के लिए किस तरह से विजय सालगांवकर (Ajay Devgan) ने एक जाल बिछाया था। और उसने अपने परिवार को बचा भी लिया था। अब अगले पार्ट में यह दिखाया गया है कि "सच पेड़ के बीच की तरह होता है जितना भी दफना लो एक ना एक दिन बाहर आ ही जाता है।" 7 साल बाद दृश्यम टू (Drishyam 2) में अतीत का काला सच एक बार फिर उभर कर सामने आ जाता है। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने वाला विजय सालगांवकर इस बार अपने परिवार को बचाने के लिए क्या करेगा। फिल्म के दूसरे पार्ट में अभिनेता अक्षय खन्ना की एंट्री फिल्म को और भी मजेदार बना दिया है। फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। जिस में जगह-जगह पर मजेदार टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। कहानी की शुरुआत वहां से होती है जहां से 7 साल पहले विजय एक फावड़ा लेकर पुलिस स्टेशन से बाहर निकलता है। उसे लगता है कि उसके अपराध का कोई भी गवाह नहीं हो सकता। इसके बाद कहानी की शुरुआत होती है आज के समय में जब विजय अपने सपनों को पूरा करके 1 सिनेमा हॉल का मालिक बन चुका है। और खुद की लिखी कहानी पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा है उसकी बेटी अंजू अभी भी अतीत की घटनाओं से सदमे में है जिसकी वजह से उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। छोटी बेटी अनु टीनएज में आ चुकी है, और पत्नी नंदिनी पड़ोस में आई जेनी से अपना सुख दुख बांटती रहती है। आर्थिक रूप से मजबूत हो चुके विजय सालगांवकर के लिए समाज में तरह-तरह की भ्रांतिया फैली हुई है। उसके बारे में लोगों में यही बातचीत होती है कि क्या विजय ने सच में वह अपराध किया था या नहीं? कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब गोवा में नए आईजी तरुण अहलावत यानी अक्षय खन्ना की एंट्री होती है। तरुण यानी अक्षय खन्ना मीरा देशमुख यानी तब्बू के दोस्त हैं। पहले पार्ट में पति के साथ लंदन में जा बसी मीरा देशमुख अपने बेटे की पुण्यतिथि पर गोवा आई हुई है। अपने दोस्त के साथ मिलकर एक बार फिर मेरा विजय से सच उगलवा कर उसे और उसके परिवार को जेल के सलाखों के पीछे डालना चाहती है। इसी बीच तरुण अहलावत के साथ एक मजबूत सुराग लगता है। और फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। साल 2015 में फिल्म की कहानी जहां से छोटी थी उसी के आगे की कहानी दृश्यम 2 (Drishyam 2) देखने को मिलेगी।Drishyam 2- ‘दृश्यम 2’ टीजर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अगली खबर पढ़ें
क्या है दृश्यम 2 की कहानी -
विजय सालगांवकर का यह डायलॉग कि- "मैं अपनी फैमिली के बिना जी नहीं सकता उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं फिर दुनिया मुझे मतलबी कहे या खुदगर्ज", दृश्यम 1 से लेकर दृश्यम 2 तक फिल्म की कहानी का मूल आधार है। फिल्म के पहले पार्ट में आप सब ने देखा था कि अपने परिवार को बचाने के लिए किस तरह से विजय सालगांवकर (Ajay Devgan) ने एक जाल बिछाया था। और उसने अपने परिवार को बचा भी लिया था। अब अगले पार्ट में यह दिखाया गया है कि "सच पेड़ के बीच की तरह होता है जितना भी दफना लो एक ना एक दिन बाहर आ ही जाता है।" 7 साल बाद दृश्यम टू (Drishyam 2) में अतीत का काला सच एक बार फिर उभर कर सामने आ जाता है। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने वाला विजय सालगांवकर इस बार अपने परिवार को बचाने के लिए क्या करेगा। फिल्म के दूसरे पार्ट में अभिनेता अक्षय खन्ना की एंट्री फिल्म को और भी मजेदार बना दिया है। फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। जिस में जगह-जगह पर मजेदार टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। कहानी की शुरुआत वहां से होती है जहां से 7 साल पहले विजय एक फावड़ा लेकर पुलिस स्टेशन से बाहर निकलता है। उसे लगता है कि उसके अपराध का कोई भी गवाह नहीं हो सकता। इसके बाद कहानी की शुरुआत होती है आज के समय में जब विजय अपने सपनों को पूरा करके 1 सिनेमा हॉल का मालिक बन चुका है। और खुद की लिखी कहानी पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा है उसकी बेटी अंजू अभी भी अतीत की घटनाओं से सदमे में है जिसकी वजह से उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। छोटी बेटी अनु टीनएज में आ चुकी है, और पत्नी नंदिनी पड़ोस में आई जेनी से अपना सुख दुख बांटती रहती है। आर्थिक रूप से मजबूत हो चुके विजय सालगांवकर के लिए समाज में तरह-तरह की भ्रांतिया फैली हुई है। उसके बारे में लोगों में यही बातचीत होती है कि क्या विजय ने सच में वह अपराध किया था या नहीं? कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब गोवा में नए आईजी तरुण अहलावत यानी अक्षय खन्ना की एंट्री होती है। तरुण यानी अक्षय खन्ना मीरा देशमुख यानी तब्बू के दोस्त हैं। पहले पार्ट में पति के साथ लंदन में जा बसी मीरा देशमुख अपने बेटे की पुण्यतिथि पर गोवा आई हुई है। अपने दोस्त के साथ मिलकर एक बार फिर मेरा विजय से सच उगलवा कर उसे और उसके परिवार को जेल के सलाखों के पीछे डालना चाहती है। इसी बीच तरुण अहलावत के साथ एक मजबूत सुराग लगता है। और फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। साल 2015 में फिल्म की कहानी जहां से छोटी थी उसी के आगे की कहानी दृश्यम 2 (Drishyam 2) देखने को मिलेगी।Drishyam 2- ‘दृश्यम 2’ टीजर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







